नई दिल्ली: भारत और चीन मे सीमा विवाद अब बातचीत के द्वारा सुलझा ली गई है l जिस की घोषणा विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कुछ दिन पहले संसद मे किया था की भारत और चीन का विवाद बातचीत से सुलझा लिया जायेगा l दोनों देशों के बीच चल पर्दे के पीछे चल रही कुटनीतिक बातचीत के बाद अब दोनों देश डोकलाम से अपना सेना हटाने पर सहमत हो गई है l वही अब दोनों देशों की सेना का हटना शुरु भी हो गया है l
विदेश मंत्रालय ने एक प्रेस विज्ञप्ति जरी कर इसकी सुचना दी l प्रेस विज्ञप्ति मे कहा गया है की कुछ दिनों से भारत और चीन के बीच कुटनीतिक वार्तालाप चल रहा था l इस बातचीत मे हमने अपने हित और चिंताओ पर बात की और इस आधार पर सहमती बनी की डोकलाम से सेनाये हटाई जाए और यह प्रक्रिया शुरु हो गया है l वही प्रधानमंत्री मोदी के ब्रिक्स देशों के सम्मलेन मे शामिल होने की प्रस्तावित चीन यात्रा के पहले यह भारत की कुटनीतिक विजय भी माना जा रहा है l
Comments are closed.