‘चांदनी बार‘ में तब्बू के साथ काम करना मेरी जिंदगी का एक बड़ा मोड़ था: मधुर भंडारकर

न्यूज़ डेस्क : अनेक अवाॅर्ड जीत चुके यह डायरेक्टर, ज़ी टीवी के प्रो म्यूज़िक काउंटडाउन में बॉलीवुड में अपने 20 साल के शानदार करियर के बारे में बताएंगे l 

 

हमारे देश में जहां बॉलीवुड और म्यूज़िक को किसी धर्म से कम नहीं माना जाता, वहीं अब ज़ी टीवी अपने ताजा वीकेंड प्राइमटाइम शो में दर्शकों के लिए इन दोनों क्षेत्रों का बेस्ट लेकर आया है। इस चैनल ने अपनी तरह का पहला म्यूज़िक काउंटडाउन शो – ‘प्रो म्यूज़िक काउंटडाउन‘ पेश किया है, जिसे भारत के बेहतरीन आरजे, सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर और यूट्यूब सेंसेशन सिद्धार्थ कानन होस्ट कर रहे हैं। इस अभूतपूर्व चैट शो फॉर्मेट में सुपरहिट गाने पेश किए जाते हैं, साथ ही बॉलीवुड के सबसे हॉट सेलिब्रिटीज़ भी इस शो में आकर अपने करियर, लव लाइफ और बी-टाउन के गरमागरम विषयों पर चर्चा करते हैं।

 

प्रो म्यूज़िक काउंटडाउन के आगामी फ्रेंडशिप स्पेशल एपिसोड में एक्टर-डायरेक्टर और पक्के दोस्त – नील नितिन मुकेश और मधुर भंडारकर इस शो की काउच पर नजर आएंगे। इस मौके पर दोनों अपनी दोस्ती और बॉलीवुड में अपने सफर के बारे में बताएंगे, जो कि दोनों के लिए ही उतना आसान नहीं था। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता डायरेक्टर मधुर भंडारकर ने इंडस्ट्री में गुजारे अपने उन दो दशकों के बारे में बताया, जिसमें उन्होंने नए कीर्तिमान स्थापित किए और बिल्कुल अलग जाॅनर की फिल्में पेश कीं।

जब सिद्धार्थ कानन ने मधुर भंडारकर से उनके सफर के बारे में पूछा तो वो पुरानी यादों में खो गए और उन्होंने कहा, ‘‘मैं 4 साल तक एक डिलीवरी बाॅय था और घर-घर जाकर वीडियो कैसेट्स डिलीवर करता था। फिल्में देखते हुए ही मुझे एक फिल्मकार बनने की प्रेरणा मिली और आज मैंने इंडस्ट्री में करीब 20 साल पूरे कर लिए हैं। जब मैं बच्चा था तो मैं सेट पर जाकर फिल्मों की शूटिंग देखता था, क्योंकि मुझे हमेशा से पता था कि मैं क्या करना चाहता हूं। आज भी मिथुन दा मुझे उस लड़के के रूप में जानते हैं जो उनके घर पर वीडियो कैसेट्स पहुंचाया करता था।‘‘

 

जब मधुर भंडारकर से उनकी फेवरेट हीरोइन के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने तब्बू का नाम लेते हुए बताया, ‘‘तब्बू के साथ फिल्म चांदनी बार करना मेरी जिंदगी का एक बड़ा मोड़ था। जिस तरह से तब्बू ने यह रोल निभाया, उनकी परफॉर्मेंस ने ना सिर्फ उनका करियर बदल दिया बल्कि मेरे करियर में भी बड़ा बदलाव लाया! और जब मैं पूरी तरह से एक फ्लॉप फिल्ममेकर था, तब उन्होंने मुझमें विश्वास जताया और इसीलिए उनसे मेरा एक खास नाता है।‘‘
मधुर भंडारकर के सफर के बारे में ज्यादा जानने के लिए देखिए प्रो म्यूज़िक काउंटडाउन, इस रविवार शाम 6 बजे, सिर्फ ज़ी टीवी पर!

 

Comments are closed.