मध्यप्रदेश मे मेडिकल कॉलेज के 1000 शिक्षकों ने दिया इस्तीफा

न्यूज़ डेस्क : मध्यप्रदेश के छह सरकारी मेडिकल कॉलेजों के कम से कम 1,000 शिक्षकों ने पिछले 48 घंटों में इस्तीफा दे दिया है। यूनियन ने गुरुवार को बताया कि समयबद्ध पदोन्नति सहित अन्य मांगों को न मानने के कारण शिक्षकों ने इस्तीफा दिया है। 

 

यह विरोध सरकार द्वारा संचालित मेडिकल कॉलेजों से जुड़े अस्पतालों में सेवाओं को प्रभावित कर सकता है। केंद्रीय चिकित्सा शिक्षक संघ की राज्य इकाई के सचिव डॉ. राकेश मालवीय ने बताया कि प्रदर्शनकारी शिक्षक नौ जनवरी से ड्यूटी के लिए रिपोर्ट नहीं करेंगे। उन्होंने बताया कि अन्य कॉलेजों के 2,300 शिक्षकों के शुक्रवार तक इस्तीफा देने की उम्मीद है।

मालवीय ने बताया कि हम चाहते हैं कि राज्य सरकार हमारे लिए एक स्पष्ट नीति बनाए और सातवें वेतन आयोग के तहत वेतन और भत्तों में विसंगतियों को दूर करे। नौ जनवरी से सरकार द्वारा संचालित 13 मेडिकल कॉलेजों से जुड़े अस्पतालों में भी काम करने वाले शिक्षकों की अनुपस्थिति चिकित्सा सेवाओं को प्रभावित कर सकती है। 

Comments are closed.