न्यूज़ डेस्क : अक्षय खन्ना के फैन्स के लिए बेहद ख़ुशी की बात है कि जल्द ही उनकी मनोरंजन से भरपूर फिल्म ‘सब कुशल मंगल’ बड़े पर्दे पर रिलीज़ होने जा रही है. हाल ही में अक्षय खन्ना इससे पहले इत्तेफ़ाक, एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर और सेक्शन 375 में रोचक किरदारों में नज़र आए थे और सभी फ़िल्मों में उनके अभिनय की ख़ूब तारीफ़ भी हुई थी. अक्षय खन्ना अब पूरे परिवार के लिए बनी कॉमेडी फिल्म ‘सब कुशल मंगल’ में बाहुबली के एक ऐसे रोल में दिखाई देंगे, जिसे आपने पहले कभी नहीं देखा होगा.
हाल ही में कई संजीदा किस्म की फ़िल्मों में उम्दा अभिनय करनेवाले अक्षय एक हल्की-फुल्की कॉमेडी फ़िल्म में मनोरंजक किस्म का रोल करने को लेकर बेहद उत्साहित हैं. अक्षय के लिए यह फ़िल्म इसलिए भी ख़ास है क्योंकि इस फ़िल्म को बनाने में उन्होंने ख़ास भूमिका निभाई है.
‘सब कुशल मंगल’ की कहानी झारखंड में बेस्ड है, जो साल की सबसे ज्यादा हंसानेवाली फ़िल्म साबित होनेवाली है. इस फ़िल्म के किरदारों के बीच काफ़ी हल्के-फुल्के क्षण देखने को मिलेगा. सभी उम्र के दर्शकों को लुभाने के लिए इसमें ड्रामा, कॉमेडी और रोमांस का सही मिश्रण रखा गया है.
अक्षय खन्ना पहले ही कह चुके हैं कि यह फिल्म बेहद अच्छे ढंग से लिखी गई फ़िल्म है और यह एक बेहद अच्छी कहानी है, जिसकी वजह से उन्होंने इस फिल्म से जुड़ने का फैसला किया.
प्राची नितिन मनमोहन ने कहा, “करण (फिल्म के निर्देशक करण विश्वनाथ कश्यप) ने स्क्रिप्ट के साथ अक्षय को अप्रोच किया था और उन्हें यह स्क्रिप्ट बेहद पसंद भी आई थी. इसके बाद अक्षय खन्ना ने इस फिल्म का प्रस्ताव मेरे पिता (नितिन मनमोहन) के सामने रखा. इस फिल्म का नरेशन सुनने के बाद हमने फौरन तय किया कि हमें ये फिल्म बनानी है. इस फिल्म की कहानी पर अक्षय का विश्वास इतना गहरा था कि उन्होंने ने भी इस फिल्म के साथ प्रस्तुतकर्ता के तौर पर जुड़ने का फैसला लिया.”
अक्षय अपनी फिल्मों में अपने किरदारों को बख़ूबी जीने के लिए जाने जाते हैं. ऐसे में ‘सब कुशल मंगल’ में उत्तर भारत के एक स्थानीय बाहुबली के रोल में भी उन्होंने कमाल किया है. उन्होंने अपनी बाकी फिल्मों से एकदम अलहदा किस्म का किरदार निभाया है, जिसे लेकर दर्शकों को खासा जोश है. उनके लुक से परे हर बार उनकी प्रतिभा ही फिल्म का हाईलाइट होती हैं. उल्लेखनीय है कि जिस अभिनेता ने हाल ही में सेक्शन 375 में एक तेज़तर्रार वकील का रोल किया था, वो अब एक छोटे से शहर के बाहुबली के अनोखे किरदार में नज़र आएगा. यकीनन उनका यह किरदार भी यादगार साबित होगा.
इस फिल्म के ट्रेलर की ख़ूब वाहवाही हो रही है और ऐसे में दर्शकों में ‘सब कुशल मंगल’ देखने का खासा उत्साह देखा जा रहा है.
इस फिल्म के जरिए डेब्यू करने जा रहे प्रियांक शर्मा और रीवा किशन के साथ सतीश शाह, राकेश बेदी, सुप्रिया पाठक भी अहम किरदारों में नजर आएंगे. इस फिल्म का निर्देशन करण विश्वनाथ कश्यप ने किया है. इस फिल्म को नितिन मनमोहन के वन-अप मैन एंटरटेनमेंट, अक्षय खन्ना और अभिषेक जगदीश द्बारा प्रस्तुत किया जाएगा. यह फिल्म 3 जनवरी,2020 को देशभर में रिलीज होगी.
Comments are closed.