इंदौर , दिसम्बर 2019: ‘वामा साहित्य मंच’ तथा ‘घमासान डॉट कॉम’ न्यूज़ पोर्टल द्वारा पिछले वर्ष की ही तरह इस साल भी अखिल भारतीय महिला साहित्य समागम का आयोजन जाल सभागृह इंदौर में किया जा रहा है, जिसमें देश की जानी मानी लेखिकाएं विचारक तथा संपादक भाग ले रही हैं। यह आयोजन 6 और 7 फरवरी को होने जा रहा है। यह सम्मेलन इंदौर में दूसरी बार होने जा रहा है ।
पिछले वर्ष हुए अखिल भारतीय महिला लेखिका साहित्य समागम में प्रसिद्ध लेखिका डॉ अचला नागर, डॉ गीताश्री, मिथिलेश दीक्षित, डॉ कृष्णा अग्निहोत्री, रचना निगम, शोभना श्याम, सरला शर्मा, नीलिमा टिक्कू ,शशि पुरवार ,लता अग्रवाल ,कुमकुम कपूर, रति सक्सेना ,सुरभि बहरे श्रुति अग्रवाल, अनधा जोगलेकर सहित देश भर की 300 से अधिक युवा लेखिकाओं ने इसमें भाग लिया था।
इस वर्ष भी वरिष्ठ लेखिका श्रीमती सुषमा गुप्ता, श्रीमती चित्रा मुद्गल, श्रीमती मृदुला सिन्हा, श्रीमती जयश्री रॉय, अलकनंदा साने अतिथि के रूप में शामिल होने जा रही है।
इस वर्ष भी प्रसिद्ध लेखिकाओं के साथ ही देश भर की युवा लेखिकाएं इसमें भाग लेने के लिए इंदौर आ रही है। सम्मेलन में सभी महिला लेखिकाएं, प्रतिभागी तथा रचनाकार के रूप में अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर सकते हैं।
Comments are closed.