क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बनाई दशक की सबसे मजबूत टीम, धोनी को बनाया कप्तान

न्यूज़ डेस्क : क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भी पिछले एक दशक के खिलाड़ियों को मिलाकर सबसे मजबूत टेस्ट और वन-डे टीम तैयार की है। खास बात यह है कि धुरंधरों से सजी इन टीमों की अगुवाई दो हिंदुस्तानी करेंगे। एकदिवसीय टीम की कमान महेंद्र सिंह धोनी के कंधों पर हैं तो टेस्ट टीम की अगुवाई विराट कोहली करेंगे।

 

2011 में भारत को विश्व कप दिलाने वाले कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को पिछले दशक की एकदिवसीय टीम का कप्तान चुना गया है। माही कप्तानी के साथ विकेटकीपिंग का भी जिम्मा संभालेंगे। 11 सदस्यीय टीम में धोनी समेत तीन भारतीय हैं। विराट कोहली और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा भी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की इस टीम में तिरंगा फहराते नजर आ रहे हैं। हिटमैन के साथ सलामी बल्लेबाजी की जिम्मेदारी इस साल संन्यास लेने वाले दक्षिण अफ्रीकी धुरंधर हाशिम अमला संभालेंगे। नंबर तीन पर विराट कोहली जौहर दिखाएंगे।

एबी डिविलियर्स, जोस बटलर और शाकिब-अल-हसन भी इस लिस्ट में खुद को शामिल करवाने में कामयाब रहे। नई क्रिकेट सनसनी अफगानिस्तान के स्टार खिलाड़ी राशिद खान का इस टीम में चुना जाना क्रिकेट के सुनहरे भविष्य की ओर इशारा करता है। यही नहीं क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने धोनी को कप्तान बनाए जाने के पीछे की वजह का भी जिक्र किया है।

CA की माने तो दशक के अंत में भले ही माही के बल्ले की धार कुंद पड़ी हो, लेकिन वो भारतीय टीम के स्वर्णिम समय में सबसे ताकतवर खिलाड़ी थे। धोनी ने साल 2011 में घरेलू धरती पर टीम इंडिया को वर्ल्ड कप जिताया और वो भारत के कमाल के मैच फिनिशर भी बने। इसके अलावा धोनी का औसत 50 से भी ज्यादा का है और वह 49 पारियों में नाबाद रहे हैं।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की दशक की वनडे टीम: एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), रोहित शर्मा, हाशिम अमला, विराट कोहली, एबी डीविलियर्स, शाकिब-अल-हसन, जोस बटलर, मिचेल स्टार्क, ट्रेंट बोल्ट, लसिथ मलिंगा और राशिद खान।

 

इस दशक की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट टीम

दूसरी ओर टेस्ट टीम में सिर्फ एक ही भारतीय जगह बनाने में कामयाब हो पाया है और वह हैं विराट कोहली। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने विराट को पिछले दशक की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट टीम का कप्तान बनाया है। विराट की कप्तानी में टीम इंडिया ने टेस्ट क्रिकेट में काफी शानदार प्रदर्शन किया है।

2018 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने वाले एबी डीविलियर्स दोनों टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे। उन्हें टीम का विकेटकीपर चुना गया है। एलिस्टेयर कुक, डेविड वार्नर सलामी बल्लेबाजी का मोर्चा संभालेंगे। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन नंबर तीन, ऑस्ट्रेलियाई धुरंधर स्टीव स्मिथ नंबर चार तो विराट को नंबर पांच पर बल्लेबाजी के लिए उपयुक्त माना गया है।

टीम का मध्यक्रम बेहद मजबूत मजबूत नजर आ रहा है, क्योंकि इसमें इस दशक के तीन सबसे बड़े बल्लेबाज विलियमसन, स्मिथ और विराट के नाम शामिल हैं। विराट के बाद छठे नंबर पर डीविलियर्स बल्लेबाजी के लिए आएंगे तो इंग्लिश ऑलराउंडर बेन स्टोक्स नंबर सात पर टीम को मजबूत बनाएंगे। इस टीम में दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन को, इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन को भी जगह दी गई है। नाथन लियोन के रूप में टीम में एकमात्र स्पिनर है।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा चुनी गई इस दशक की टेस्ट टीमः एलिस्टेयर कुक, डेविड वार्नर, केन विलियमसन, स्टीव स्मिथ, विराट कोहली (कप्तान), एबी डीविलियर्स, बेन स्टोक्स, डेल स्टेन, स्टुअर्ट ब्रॉड, नाथन लायन, जेम्स एंडरसन।

 

Comments are closed.