मुंबई, दिसंबर, 2019: नेटफ्लिक्स ने आज असली अपराधों पर आधारित अपनी आगामी काल्पनिक सीरीज जामतारा- सबका नंबर आएगा की घोषणा ऐसे ट्रेलर से की है, जो झारखण्ड के एक गुमनाम गांव की रोमांचक यात्रा का वादा करता है, जो भारत में फिशिंग की राजधानी बन जाता है। जामतारा को इस सेवा पर 10 जनवरी, 2020 को रिलीज किया जाएगा।
राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक सौमेन्द्र पाधी द्वारा निर्देशित और असली घटनाओं से प्रेरित जामतारा में सन्नी और उसके चचेरे भाई रॉकी की कहानी है, जो युवा, महत्वाकांक्षी और तेज दिमाग वाले हैं और एक छोटे से गांव से फिशिंग का षड्यंत्र करते हैं। इस षड्यंत्र के बारे में एक अखबार में छपी खबर उनके गांव को राष्ट्रीय चर्चा का विषय बना देती है और अचानक हर कोई इससे जुड़ना चाहता है।
इस सीरीज में इंटरनेट से जुड़ी जटिलताएं, जोखिम, अवसरों और प्रेरणा का मिश्रण है, जो आम लोगों को अपराधी बना देता है और मानवीय सम्बंधों तथा उनके आचरण पर तीखी चोट करता है। इस सीरीज में अमित सियाल, दिबयेन्दु भट्टाचार्य, अक्षा परदासनी, स्पर्श श्रीवास्तव, मोनिका पंवार और अंशुमन पुष्कर जैसे कलाकारों ने अभिनय किया है।
जामतारा- सबका नंबर आएगा के निर्देशक सौमेन्द्र पाधी ने कहा, ‘‘फिशिंग एक आम समस्या बन चुकी है और मीडिया में इस पर उचित बात नहीं होती है। मैं जामतारा में रहा हूँ और ऐसे षड्यंत्रों के बारे में लोगों से बात कर चुका हूँ- उनकी कहानियाँ सच्ची, लेकिन अविश्वसनीय हैं, इसलिये मैं उन्हें दुनिया के साथ साझा करना चाहता था। वास्तविक अपराधों पर आधारित इस श्रृंखला के लिये गहन शोध और विवरण चाहिये था, ताकि इसके विभिन्न किरदारों और उनकी नीयत को जीवंत किया जा सके। मैं नेटफ्लिक्स के साथ भागीदारी कर भारत के एक छोटे से गांव की कहानी को वैश्विक मंच पर प्रस्तुत करते हुए बहुत रोमांचित हूँ।’’
वायाकॉम18 स्टूडियो के टिपिंग पॉइंट द्वारा निर्मित इस सीरीज के साथ नेटफ्लिक्स आपको जामतारा के रहस्यों को काल्पनिक कहानियों के माध्यम से आपकी स्क्रीन पर लेकर आयेगा। जामतारा- सबका नंबर आएगा सीरीज रोचक और देखने लायक है और इसे देखने के बाद आप अज्ञात नंबर से आने वाले कॉल का जवाब देने से पहले दो बार सोचेंगे, क्योंकि आपको लगेगा कि ऐसा आपके साथ भी हो सकता है।
Comments are closed.