भारत सरकार की “निष्ठा मिशन” योजना से पश्चिम बंगाल, केरल ने दूरी बनाई

न्यूज़ डेस्क : शिक्षकों के प्रशिक्षण का राष्ट्रीय मिशन ‘निष्ठा’ पिछले चार महीने में 20 राज्यों में शुरू हो गया है। हालांकि, पश्चिम बंगाल और केरल ने अभी तक इसे लागू करने के बारे में कोई कदम नहीं बढ़ाया है। 

 

केंद्र सरकार ने इसी वर्ष अगस्त में शिक्षक प्रशिक्षण के राष्ट्रीय मिशन ‘नेशनल इनीशिएटिव फॉर स्कूल हेड्स एंड टीचर्स होलीस्टिक एडवांसमेंट’ (निष्ठा) की शुरुआत की थी, जिसके तहत आने वाले 42 लाख शिक्षकों, प्रधानाध्यापकों, संयोजकों को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य रखा गया है। 

 


राष्ट्रीय शिक्षा अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) के निदेशक ऋृषिकेश सेनापति ने कहा, हमारा लक्ष्य अगले वर्ष मार्च तक 33,120 केआरपी (की रिसोर्स पर्सन) का प्रशिक्षण कार्य पूरा करना है। अभी तक 14 हजार केआरपी का प्रशिक्षण पूरा हो गया है। उन्होंने बताया कि निष्ठा प्रशिक्षण कार्यक्रम से अब तक 30 राज्य जुड़े हैं और 20 राज्यों में प्रशिक्षण का कार्य शुरू हो गया है।


सेनापति ने बताया, पश्चिम बंगाल और केरल से अभी तक कोई अनुरोध नहीं आया है। अब तक 3.80 लाख शिक्षकों, केआरपी, राज्य स्तरीय रिसोर्स पर्सन, प्रधानाध्यापकों आदि को प्रशिक्षित किया गया है। 

 

Comments are closed.