सलमान खान फैन्स क्लब के 200 मेंबर्स ने एक साथ देखी दबंग 3 

इंदौर : मध्यप्रदेश के महेश्वर में शूट हुई दबंग 3  देखने के लिए *इंदौर के सलमान खान फैंस क्लब के करीब 200 से ज्यादा सदस्य* एक साथ फिल्म देखने कार्निवाल सिनेमा मंगल सिटी पहुंचे,  वैसे तो सलमान की हर फिल्म को यह ग्रुप हमेशा देखता है लेकिन इस बार कुछ ज्यादा लगाव था क्योंकि इसकी शूटिंग इंदौर के आसपास और मध्य प्रदेश में हुई है । 
2003 में सलमान खान की फिल्म ‘तेरे नाम’ से इंदौर में सलमान खान के फैंस ने एक क्लब शुरू किया था, 16 साल से यह ग्रुप सलमान खान की फिल्म का फर्स्ट डे-फर्स्ट शो देखने जाता रहा है। सिर्फ इंदौर ही नहीं इस फैन क्लब में धार, महू और देवास के युवा भी शामिल है। ग्रुप के कई लोग सलमान को उनके सामाजिक काम के कारण उनका आदर्श मानते हैं, तो कुछ को फिल्में पसंद है। यह सभी युवा यहीं नहीं रुकते। कुछ कामकाजी है, तो कुछ पढ़ाई करने वाले, लेकिन हर साल सलमान खान के जन्मदिन पर गरीब और जरूरतमंद लोगों के बीच जाकर उनकी सेवा कर उन्हें जरूरतमंद चीजें देते है।_

Comments are closed.