कनिका मान: इस क्रिसमस सैंटा क्लॉस या सैंटा फ्रॉड?

न्यूज़ डेस्क : ज़ी टीवी के पॉपुलर प्राइमटाइम शो ‘गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा‘ में गुड्डन का रोल निभा रहीं कनिका मान अपनी जोरदार एक्टिंग से सभी दर्शकों का दिल जीत रही हैं। उनका चुलबुला और उत्साही किरदार दर्शकों का पसंदीदा बन गया है। इस शो में हाई वोल्टेज ड्रामा दिखाया जा रहा है, जिसमें मेल लीड एजे (निशांत मलकानी) को विक्रांत (पवन शंकर) अगवा कर लेता है। उधर एजे को बचाने के लिए गुड्डन (कनिका मान) इस क्रिसमस सैंटा का वेश बनाकर एक बैंक को लूटने की कोशिश करती है।

 

सैंटा की कॉस्ट्यूम पहनने को लेकर कनिका ने कहा, ‘‘गुड्डन ने मुझे अपने रोजमर्रा के लुक से बाहर आने के ढेर सारे मौके दिए। मैंने हाल ही में एक जोकर का लुक अपनाया, स्पोर्ट्स के कपड़े पहने और अब मैं सैंटा बन गई हूं और वो भी तब, जब क्रिसमस नजदीक है। मुझे अपनी ऑनस्क्रीन फैमिली को बचाने के लिए इस साल सैंटा बनकर बहुत खुशी हो रही है। मैं उम्मीद करती हूं कि मेरी ऑफस्क्रीन फैमिली, जो कि मेरे दर्शक हैं, मुझे सैंटा के वेश में बहुत पसंद करेंगे। मेरी ओर से सभी को मेरी क्रिसमस!‘‘

 

इस सीजन गुड्डन को सैंटा के अवतार में देखिए ‘गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा‘ में, हर सोमवार से शनिवार रात 8 बजे सिर्फ ज़ी टीवी पर।

 

Comments are closed.