पलीकेला: भारत और श्रीलंका के बीच आज पाच मैच की एकदिवासिये मैच श्रृंखला का तीसरा मैच रविवार को खेला गया l इस मैच मे श्रीलंका ने पहले टॉस जीत कर बल्लेबाजी का फैसला किया l परन्तु इस मैच मे फिर श्रीलंका का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा और पूरी टीम 217 रनों 9 विकेट पर 50 ओवर मे बना सकी l श्रीलंका की तरफ से चंदिमल 36, थिरिमन्ना 80 और श्रीवर्धना 29 के अलावा किसी ने कोई खास बल्लेबाजी नहीं की और श्रीलंका फिर भारत को बहुत की कम रनों का लक्ष्य दे सकी l भारत की तरफ से बुमरा 5, अक्षर 1, पंडया 1 और जादव ने 1 विकेट लिया l
जवाब मे खेलने आई भरता की सुरुवात आज वापिस अच्छी नहीं रही शिखर 5 विराट 3, राहुल 17 और केदार 0 रन बना कर जल्दी आउट हो गए l एक समय भारत का स्कोर 61 रन पर 4 विकेट हो गया और भारत वापिस इस मैच मे संकट मे नज़र आ रही थी l परन्तु धोनी और राहुल ने पारी को संभाला और रोहित ने शानदार शतक लगते हुए बहरत को संभाला l वही धोनी भी दूसरी छोर से खडे रहे और भारत की जीत मे लगातार दुसरे मैच अपना अहम् योगदान दिया l रोहित 124 रन और धोनी 67 रन बनाकर नोट आउट रहे और भारत यह मैच 6 विकेट से जीत गया l मैच को बीच मे रोकना पड़ा क्योकि दर्शकों ने फील्ड मे बोतल फेकना शुरु कर दिया और खेल को रोकना पड़ा l अंत मे अंपायर ने खेल को रोका और वापिस खेल शुरु 30 मिनट्स बाद हुआ l श्रीलंका की तरफ से फर्नान्डो 1, मलिंगा 1 और अकिला ने 2 विकेट लिए l
मैन ऑफ़ मैच– जसप्रीत बुमरा
Comments are closed.