मुंबई, दिसंबर, 2019: फिंगर्स भारत के सबसे तेजी से बढ़ रहे डिजिटल एसेसरीज ब्राण्ड ने ‘फिंगर्स चिक ड्यूअल.डी’ लॉन्च किया है। यह वायरलेस नेकबैण्ड ईयरफोन्स हैं, जिनका डिजाइन उत्कृष्ट है और यह वायरलेस नेकबैण्ड ईयरफोन्स कैटेगरी में स्टाइल, आराम और आवाज के अनुभव को एकदम नया स्तर देते हैं। इनोवेशन फिंगर्स का मुख्य सिद्धांत है।
‘फिंगर्स चिक ड्यूअल.डी’ जून 2019 में ब्राण्ड फिंगर्स के लॉन्च में पेश किया गया अत्यंत सफल ‘फिंगर्स चिक’ मॉडल में एक उच्च श्रेणी का संकलन है।
फिंगर्स ने पहली बार चिक ड्यूअल.डी वायरलेस नेकबैण्ड ईयरफोन्स के हर ईयरबड में ड्यूअल ड्राइवर्स दिये हैं, जो आवाज में गहरा बेस और बेहतरीन स्पष्टता देते हैं और मैग्नेटिक इंटर-लॉकिंग इन्हें फिट रखती है! चिक ड्यूअल.डी का प्रीमियम एंगुलर ईयरबड डिजाइन सही फिटिंग के लिये दो ईयर-जेल आकारों के साथ बेजोड़ आराम और पोर्टेबिलिटी प्रदान करता है और इसका छोटा, लेकिन मजबूत नेकबैण्ड डिजाइन ऐसा है कि इसे मोड़कर और लपेटकर जेब में रखा जा सकता है। चिक ड्यूअल.डी का वजन केवल 26 ग्राम है, लेकिन एक बार चार्ज होने के बाद यह 10 घंटे तक का प्लेबैक टाइम दे सकता है। अपने फास्ट चार्जिंग फीचर की बदौलत इसे केवल 5 मिनट चार्ज करने पर ही यूजर को 2 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक मिल सकता है।
इसके अलावा, फिंगर्स ने चिक ड्यूअल.डी में कई तरह के टेक्नोलॉजी फीचर्स दिये हैं, जैसे यूजर को कॉल और नोटिफिकेशन का अलर्ट देने वाला वाइब्रेशन अलर्ट नेकबैण्ड में है, जबकि इन-बिल्ट माइक के साथ 3-बटन कंट्रोल इंटरफेस से आप हाथ का उपयोग किये बिना कॉल उठा सकते हैं और म्यूजिक को कंट्रोल कर सकते हैं, और इंटेलिजेंट वॉइस असिस्टेन्ट सपोर्ट फंक्शन आपको अपने काम पर केन्द्रित होने या बाधारहित प्लेइंग की आजादी देता है। चिक ड्यूअल.डी में मल्टी-पॉइंट टेक्नोलॉजी भी है, जो एक साथ दो यंत्रों से कनेक्टिविटी दे सकती है, ताकि यूजर चलते-चलते दोनों यंत्रों के बीच स्विच कर सके, जबकि ईडीआर के साथ ब्लूटूथ वी5.0 स्ट्रीमिंग टेक्नोलॉजी बाधारहित कनेक्टिविटी और शानदार ऑडियो क्लैरिटी देती है।
लॉन्च पर फिंगर्स के संस्थापक एवं सीईओ श्री संदीप एस. परसरामपुरिया ने कहा, ‘‘चिक ड्यूअल.डी वायरलेस नेकबैण्ड ईयरफोन्स में फिंगर्स की नवोन्मेषी डिजाइन फिलोसॉफी का पैकेज है, जो ड्यूअल ड्राइवर्स से आवाज के अनुभव को नया स्तर देता है और अत्यंत आरामदेयता तथा अनूठे स्टाइल के साथ आता है। आज की पीढ़ी की सक्रिय जीवनशैली के अनुसार इसकी प्रीमियम ब्लैक एंड चैरी रेड फिनिश्ड बॉडी हल्की और IPx5 जल प्रतिरोधी है और इसका लचीला नेकबैण्ड हर किसी का दिल जीत लेगा।’’
फिंगर्स चिक ड्यूअल.डी वायरलेस नेकबैण्ड ईयरफोन्स ऐसे लोगों की पसंद बनेंगे, जिनकी जीवनशैली सक्रिय और समझौता रहित है और इनमें आवाज की जो अपवादी स्पष्टता है, वह इन्हें प्रतिस्पर्द्धा से अलग करेगी! सभी ग्राहक फिंगर्स की दुनिया में चल रही चीजों के बारे में जानने, आकर्षक उपहार जीतने, आदि के लिये अपने फिंगर्स उत्पादों को www.fingers.co.in पर रजिस्टर कर सकते हैं!
Comments are closed.