न्यूज़ डेस्क : ज़ी टीवी के पॉपुलर फिक्शन ड्रामा ‘तुझसे है राब्ता‘ ने मां-बेटी के रिश्ते की एक दिल छू लेने वाली कहानी के साथ दर्शकों को बांध रखा है। यह एक लड़की और उसकी सौतेली मां की कहानी है। हाल ही में दर्शकों ने देखा कि ईमानदार और नेक पुलिसवाले मल्हार (सेहबान अज़ीम) को फंसाया जाता है। सभी को अब यह लगता है कि वो एक भ्रष्ट पुलिस अधिकारी हैं लेकिन वो किसी भी कीमत पर अपनी बेगुनाही साबित करना चाहता है।
यहां तक कि दुनिया के सामने सच उजागर करने के लिए वो मुख्यमंत्री को भी अपनी बंदूक की नोंक पर रख देता है। अब इस शो में एक और बड़ा मोड़ आने वाला है, जिसमें कल्याणी की मां माधुरी देशमुख (आम्रपाली गुप्ता) वापस लौटेंगी।
जिन दर्शकों को जानकारी नहीं है, उन्हें बता दें कि आम्रपाली इस शो के शुरुआती एपिसोड्स में भी नजर आ चुकी हैं, जहां उनका एक एक्सीडेंट हो जाता है। हालांकि सभी को लगता है कि वो मर चुकी हैं और अब उनकी वापसी के साथ हमें यकीन है कि दर्शकों को इसमें एक रोमांचक मोड़ देखने को मिलेगा।
इस शो में अपनी वापसी को लेकर आम्रपाली ने बताया, ‘‘तुझसे है राब्ता एक दिलचस्प कहानी है और मैं ऐसे अनोखे काॅन्सेप्ट वाले शो के साथ वापसी करके वाकई बेहद उत्साहित हूं। मुझे खुशी है कि यह शो इतना बढ़िया चल रहा है और अब माधुरी, कल्याणी की जिंदगी में वापस आ रही है। हमने देखा है कि माधुरी एक स्वार्थी इंसान रही हैं लेकिन वो अपने पति और बेटी से निस्वार्थ प्यार करती थी। हालांकि इस बार मेरे किरदार को भूलने की बीमारी है और उसे शायद अपनी बेटी के बारे में याद नहीं रहेगा। मुझे उम्मीद है कि मैं अपने किरदार के साथ न्याय कर पाऊंगी और मुझे अपने इस प्रयास में दर्शकों का भी साथ मिलेगा।‘‘
क्या माधुरी अपनी बेटी को पहचान पाएगी? या फिर कल्याणी एक बार फिर अपनी मां से मिलने से पहले ही उन्हें खो देगी?
जानने के लिए देखिए ‘तुझसे है राब्ता‘, हर सोमवार से शनिवार रात 8ः30 बजे, सिर्फ ज़ी टीवी पर।
Comments are closed.