- विभिन्न स्थानों पर वितरण का विस्तार
- प्रेशर कुकर की श्रेणी में नई ऊर्जा लाने के लिए और ग्राहकों की पुरानी तकलीफें दूर करने के लिए उतारा स्वच्छ
- स्वच्छ प्रेशर कुकर के पेटेंट का आवेदन हो चुका
इंदौर, दिसंबर, 2019: भारत के अव्वल नंबर के रसोई उपकरण ब्रांड टीटीके प्रेस्टीज ने आज 2020 के लिए अपनी योजना पेश कीं, जिनका लक्ष्य विभिन्न स्थानों पर बाजार हिस्सेदारी बढ़ाना और प्रेशर कुकर जैसी श्रेणियों में दो अंकों में वृद्धि दर वापस हासिल करना है। टीटीके प्रेस्टीज के चेयरमैन श्री टी. टी. जगन्नाथन ने योजनाओं का खुलासा करते हुए बताया कि ब्रांड अपने वितरण का विस्तार करेगा और रसोई उपकरण एवं सफाई के उपकरण आदि श्रेणियों में कई उत्पाद पेश करेगा। टीटीके प्रेस्टीज इस समय प्रेशर कुकर बाजार तथा कुकवेयर, गैस स्टोव, राइस कुकर एवं इंडक्शन कुक-टॉप जैसी श्रेणियों में बाजार में सबसे आगे है।
टीटीके प्रेस्टीज ने प्रेशर कुकर की एक अनूठी श्रृंखला ‘स्वच्छ’ भी पेश की, जो भारत का पहला ‘गंदगी नहीं करने वाला’ प्रेशर कुकर है। प्रेशर कुकर की डिजाइन पंजीकृत है और उसके पेटेंट के लिए आवेदन कर दिया गया है। स्वच्छ प्रेशर कुकर के ढक्कन की डिजाइन विभिन्न बाजारों में गहन अनुसंधान के बाद तैयार की गई और खास इस तरह बनाई गई कि खाद्य सामग्री कुकर से बाहर नहीं आ सके और सुनिश्चित हो कि झाग ढक्कन पर ही रहे और स्वाद तथा पोषण बरकरार रहे। इससे रसोई में काम करने वाला व्यक्ति गंदे किचन प्लेटफॉर्म को साफ करने के झंझट से बच जाता है और उसका समय भी बच जाता है। स्वच्छ प्रेशर कुकर का प्रयोग इंडक्शन और गैस के चूल्हे दोनों पर किया जा सकता है तथा यह विभिन्न आकारों में एल्युमीनियम, स्टेनलेस स्टील तथा हाई एनोडाइज्ड धातु में आता है। स्वच्छ प्रेशर कुकर की खुदरा कीमत 1,325 रुपये से शुरू होती है और यह सभी प्रेस्टीज एक्सक्लूसिव स्टोर तथा प्रमुख डीलर आउटलेट पर मिलता है।
टीटीके ग्रुप के चेयरमैन श्री टी. टी. जगन्नाथन ने कहा, “टीटीके प्रेस्टीज भारत के लगभग हर घर में मौजूद है। हम अपनी उपस्थिति और भी बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है तथा हमारा लक्ष्य भारत में उपभोक्ताओं के लिए सबसे अधिक बिकने वाली रेंज बनना है। प्रेशर कुकर की श्रेणी में बाजार में अग्रणी होने के नाते हमारा प्रयास रसोई उपकरणों के क्षेत्र में भी अपनी बाजार हिस्सेदारी बढ़ाना है।”
टीटीके प्रेस्टीज के प्रबंध निदेशक श्री चंद्रू कालरो ने कहा, टीटीके प्रेस्टीज अपने कीमती ग्राहकों का रोजमर्रा का जीवन आसान बनाने के लिए लगातार रोचक रसोई उपकरण पेश करने में जुटी रहती है। हमने भरत में अपना पहला प्रेशर कुकर 1955 में उतारा था और प्रेशर कुकर बाजार में हम सबसे आगे हैं। प्रेशर कुकर परिवार में अपनी नई पेशकश उतारते हुए हमें बहुत गर्व हो रहा है क्योंकि यह ऐसा उपकरण है, जिससे घर में भोजन बनाने वालों को रसोई में कम समय गुजारना होगा और पूरे परिवार को पोषक एवं स्वादिष्ट भोजन भी मिलेगा।”
Comments are closed.