नई दिल्ली: RBI ने पिछले साल हुए नोटबंदी के बाद अब पहली बार 1000 के नोटों के वापसी का आकड़ा जारी किया है l RBI के द्वारा जरी आंकड़ो मे यह कहा गया है की 99 फीसदी एक हज़ार के नोट बैंकिंग सिस्टम मे वापिस आ गए है l यह पहली बार ऐसा हुआ है की RBI ने अधिकारिक रूप से यह आकड़ा जरी किया है l
एक छापी खबर के अनुसार मार्च 2017 के अंत तक कुल 8925 करोड रुपये के एक हज़ार के नोट मार्केट मे थे अब यह नोट RBI के बाहर है l इस साल 3 फ़रवरी को मंत्री संतोष गंगवार ने लोकसभा मे बयान दिया था की 8 नवम्बर तक कुल 6.86 करोड़ के नोट मार्केट मे थे एक हज़ार के l इन आकड़ो के अनुसार 98.7 फीसदी 1000 के नोट RBI मे वापिस आ गए है l सिर्फ 1.3 % नोट वापिस नहीं आ सके है l
Comments are closed.