इंदौर। इंस्टिट्यूट ऑफ़ टाउन प्लानर्स, इंडिया के मध्यप्रदेश चेप्टर द्वारा एक दिवसीय कॉन्फ्रेंस “प्लानिंग एंड डेवलपमेंट बियॉन्ड 2021” का सफल आयोजन गुरुवार 7 नवम्बर को ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इंदौर कमिश्नर श्री आकाश त्रिपाठी एवं गेस्ट ऑफ़ ऑनर इंदौर कलेक्टर श्री लोकेश जाटव,श्री बी.ऐन.त्रिपाठी (अति. निदेशक -टाउन एन्ड कंट्री प्लानिंग-मध्यप्रदेश ), श्री संदीप श्रीवास्तव(वाइस प्रेसिडेंट -क्रेडाई एम्.पी.) आर्किटेक्ट राज लखवानी आदि ने आयोजन की शुरुआत दीप प्रज्वलन कर किया।
स्वागत उद्बोधन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टाउन प्लानर्स, इंडिया मध्यप्रदेश के चैयरमेन श्री राजेश नगर ने दिया। वर्कशॉप में शहर के प्रसिद्द आर्किटेक्ट,इंजीनयर,क्रेडाई सदस्य और टाउन एन कंट्री विभाग, नगर निगम इंदौर और इंदौर विकास प्राधिकरण के उच्चअधिकारी शामिल हुए.
Related Posts
श्री संदीप श्रीवास्तव(वाइस प्रेसिडेंट -क्रेडाई एम्.पी.) ने अपने पक्ष को मजबूती से
प्रस्तुत किया। कमिश्नर श्री आकाश त्रिपाठी ने बताया की देश में इंदौर पहला शहर है, जिसने ट्रांसफर डेवलपमेंट राइट पालिसी को लागू किया है। उन्होंने रिसोर्सेज के सही इस्तेमाल पर भी अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम में स्मारिका का विमोचन भी आमंत्रितों के हाथो हुआ ।
प्रस्तुत किया। कमिश्नर श्री आकाश त्रिपाठी ने बताया की देश में इंदौर पहला शहर है, जिसने ट्रांसफर डेवलपमेंट राइट पालिसी को लागू किया है। उन्होंने रिसोर्सेज के सही इस्तेमाल पर भी अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम में स्मारिका का विमोचन भी आमंत्रितों के हाथो हुआ ।
इंदौर कलेक्टर श्री लोकेश जाटव ने टाउन एंड प्लानिंग की हिस्ट्री से सभी को परिचित करवाया। उन्होंने मौजूदा सीमेंट और स्टील के विकल्पों पर भी ध्यान आकर्षित किया।
कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के टाउन एन कंट्री प्लानिंग विभाग के अधिकारीयों के साथ साथ इंदौर एयरपोर्ट डायरेक्टर श्रीमती आर्यमा सान्याल भी शामिल हुई।
कार्यक्रम की शोभा और मुख्य आकर्षण प्रख्यात वक्ता डॉ. वत्सल पटेल (प्लानिंग मैकेनिज़्म एंड डीसीआर : अंडरस्टैंडिंग गुजरात एक्सपीरियंस विषय पर), श्री जिग्नेश मेहता (इम्प्लीमेंटेशन मैकेनिज़्म विषय पर) और श्री पश्चिम तिवारी (इज़ ऑफ़ डूइंग बिज़नेस इन मध्यप्रदेश सब्जेक्ट पर) के सम्बोधन रहें।
आयोजन के सहयोगी क्रेडाई, इंदौर नगर पालिक निगम एवं आईडीए हैं।
Comments are closed.