अपोलो हार्ट इंस्टीट्यूट, इंदौर का शुभारम्भ, एक विस्तृत, व्यापक हार्ट केयर सेंटर l
इंदौर: कार्डियक साइंस के विभागाध्यक्ष डॉ के. रोशन राव औरउनकी टीम के डॉ सिद्धांत जैन, डॉ सरिता राव, कार्डियोलॉजिस्ट, डॉ मुहम्मद अली,कार्डियक सर्जन, डॉ बिपिन आर्य और कार्डियक एनेस्थेटिस्ट डॉ विकास गुप्ता नेबताया की “द सेंटर ऑफ़ कार्डियलोजी एंड कार्डिओथोरारिक सर्जरी” इंदौर मध्य प्रदेशके सबसे बड़े सेंटर्स में से एक है!
“आज हम सब गर्व के साथ अपोलो हार्ट इंस्टिट्यूट का शुभारम्भ इंदौर में कर रहे है!यह सेंटर मध्य प्रदेश के टॉप सेंटर में से एक है और यहाँ पर सभी प्रकार के हार्टसम्बन्धी इलाज और हार्ट की सर्जरी देश के जानेमाने डॉक्टर्स द्वारा उपलब्ध है! यहइंस्टिट्यूट एक विस्तृत और व्यापक हार्ट सेंटर है! हमारी टीम में देश और विदेश केजानेमाने इंस्टीट्यूट्स से ट्रेंड डॉक्टर्स सम्मिलित है जो की हार्ट सम्बंन्धी बीमारियोंकी रोकथाम और इलाज के लिए प्रतिबबद्ध है.
प्रमुख विशेषताएं :-
- अंतर्राष्ट्रीय ख्याति डॉक्टर्स की टीम यहाँ २४ घंटे और सातो दिन उपलब्ध रहेगीजो की बड़ो और बच्चो की हार्ट की बिमारियों के मेडिकल और सर्जिकल जाँच औरइलाज के लिए तत्पर रहेगी
- यहाँ पर अग्रणी सुविधाओं से सुसज्जित तकनीक उपलब्ध है जिसमे “बीटिंगहार्ट सर्जरी, वाल्वुलर रिपेयर्स, एओर्टिक अनुरिस्म और हार्ट फेलियर तकनीकउपलब्ध है
- कार्डिओथोरारिक CCU में 1 :1 नर्सिंग रेशो की समर्पित टीम पुरे समयउपलब्ध रहेगी
- नवीनतम मेडिकल तकनीक और संसाधनों में निवेश और सक्षम टीम केयोगदान से सही, सटीक जाँच और इलाज की उपलभ्धता
- उच्च गुणवत्ता और सबूतों के आधार पर जाँच और देखभाल
- व्यापक कार्डियक चेक अप प्रोग्राम
प्रमुख बातें :
- हमारे पास जटिल कोरोनरी बाईपास सर्जरी, सभी प्रकार की वाल्वुलर हार्ट डीसिसका व्यापक अनुभव है जिसके सफलता के मापदंड अंतर्राष्ट्रीय स्तर के है! हमारी टीमको २५००० से ज्यादा कार्डियक सर्जरी का अनुभव प्राप्त है
- हमने ९९ से ज्यादा हार्ट सर्जरी बीटिंग हार्ट सर्जरी की तकनीक से की है जिससेऑपरेशन के बाद की रिकवरी आसान हो जाती है
- हमारे विशेषज्ञ डॉक्टर्स रेडियल एंजियोग्राफी, कोरोनरी अर्टरी स्टेंटिंग, पेसमेकर,इंट्रा कार्डियक डेफिब्रिलेटर्स और साथ ही साथ रोटा अबेलेशन असिस्टेडएंजियोप्लास्टी में अग्रणी और दक्ष है
- हमारी टीम हाइब्रिड एओर्टिक प्रोसिजर्स औरविभिन्न अंगो के ब्लीडर्स केएम्बोलिज़ेशन में भी निपुण है
“हम जल्द ही हार्ट फेलियर क्लिनिक और ट्राँसप्लाँट प्रोग्राम भी अपोलो इंस्टिट्यूटइंदौर में शुरू करने जा रहे है”
Comments are closed.