सूचना एवं प्रसारण मंत्री श्री प्रकाश जावडेकर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस बारे में लिखा – पिछले कई दशकों में सिनेमा के प्रति उनके बहुमूल्य योगदान को देखते हुए आइकन ऑफ़ गोल्डन जुबिली ऑफ़ #IFFI2019 से श्री एस. रजनीकांत को सम्मानित किया जायेगा.
उल्लेखनीय है कि इस पुरस्कार का ऐलान होते ही रजनीकांत ने ट्विटर के ज़रिए अपनी खुशी जतायी और उन्हें इस तरह से पुरस्कृत किये जाने पर उन्होंने भारत सरकार का शुक्रिया भी अदा किया.
बहरहाल, श्री प्रकाश जावडेकर ने इस बात का भी ऐलान किया कि एक विदेशी कलाकार के नाते लाइफ़टाइम अचीवमेंट का पुरस्कार फ़्रेंच अभिनेत्री इसाबेल हप्पर्ट को प्रदान किया जायेगा. एडीजी, डीएफ़एफ़ (फ़िल्म महोत्सव के निदेशक) श्री चैतन्य प्रसाद ने भी ट्विटर पर लिखा –
ग़ौर करनेवाली बात है कि इस साल महिला फ़िल्ममेकर्स को भी इस आयोजन के केंद्र में रखा गया है. ऐसे में IFFI में 50 महिला निर्देशकों की विभिन्न फ़िल्में प्रदर्शित की जायेंगी.ग़ौर करनेवाली बात है कि यहां दिखायी जानेवाली 200 से अधिक फिल्मों में से कुल 24 फ़िल्में इस साल ऑस्कर की रेस में हैं, जिनमें से 4 फ़िल्में ऑस्कर की अंतर्राष्ट्रीय फ़िल्म प्रतियोगिता की दौड़ में शामिल हैं.
गोवा में हो रहे IFFI का आयोजन 20 नवंबर से 28 नवंबर के बीच होने जा रहा है. समारोह का 50वां संस्करण होने के नाते इस समारोह का जश्न पहले से भी बेहद भव्य अंदाज में मनाया जाएगा. उल्लेखनीय है कि केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर और गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत इस समारोह से जुड़ी सभी तैयारियों और गतिविधियों में निजी रूप से रूचि दिखा रहे हैं.
Comments are closed.