न्यूज़ डेस्क : दुनिया के सबसे खूंखार आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के प्रमुख अबु बकर अल-बगदादी के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए अमेरिका को काफी मेहनत करनी पड़ी। बगदादी की जानकारी लेने के लिए अमेरिकी खुफिया एजेंसी (सीआईए) ने कुर्द लड़ाकों के संगठन सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्सेज (एसडीएफ) से हाथ मिलाया था।
एसडीएफ का एक जासूस सावधानी से बारिशा में उस घर पर पहुंचा जहां बगदादी रहता था। जासूस ने बगदादी के अंडरवियर वहां से चुराकर सीआईए को लाकर दिए। अंडरवियर से मिले सैंपल से डीएनए टेस्ट किया गया। डीएनए में साफ हो गया कि वहां मौजूद शख्स आतंकवादी बगदादी ही है।
इसके बाद अमेरिका ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया। एसडीएफ के वरिष्ठ सलाहकार पोलट कैन ने ऑपरेशन के बारे में ट्वीट करते हुए लिखा, 15 मई से ही हम बगदादी के ठिकाने पर नजर रख रहे थे और उसकी खोज कर रहे थे।
पोलट कैन ने कहा कि बगदादी हमले के खौफ से लगातार अपने ठिकाने बदलता रहता था, इस बार भी वो अपना ठिकाना बदलने ही वाला था। हमारा एक जासूस उस घर में पहुंचा जहां बगदादी रहता था। उसने बगदादी के कुछ अंडरवियर को वहां से चुरा लिया। इसके बाद इस अंडरवियर के सैंपल से डीएनए टेस्ट किया गया और ये सुनिश्चित किया गया कि वह शख्स बगदादी ही है।
आईएस के खात्मे तक जारी रहेगा अभियान: अमेरिका
इस्लामिक स्टेट (आईएस) के सरगना अबू बकर अल-बगदादी के मारे जाने के बाद भी अमेरिका में सीरिया में इस आतंकवादी संगठन के खिलाफ अभियान जारी रखेगा। अमेरिका के रक्षा मंत्री मार्क एस्पर ने कहा कि सीरिया में 2014 से चल रहा आईएस को शिकस्त देने का अमेरिकी अभियान जारी रहेगा। अमेरिकी ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ जनरल मार्क मिले के साथ एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए एस्पर ने कहा, ‘हमने पश्चिम एशिया में अपने इतिहास से सबक लिया है कि अगर उद्देश्य साफ नहीं हो तो संघर्ष में उलझे रहना आसान है।
एक पुलिस बल की तरह हर छोटा विवाद सुलझाना हमारी प्राथमिकता नहीं है। आईएस के खिलाफ 2014 में शुरू किया गया हमारा अभियान जारी रहेगा और हम इस आतंकवादी संगठन को हराकर रहेंगे।’ पिछले सप्ताह रविवार को अमेरिका की डेल्टा टीम ने उत्तर पश्चिम सीरिया में इदलिब के गांव में छिपे दुनिया के मोस्ट वांटेड आतंकवादी बगदादी को विशेष सैन्य अभियान में मार गिराया था।
सशस्त्र संघर्ष कानून के अनुरूप बगदादी का अंतिम संस्कार
जनरल मार्क ने कहा कि बगदादी का अंतिम संस्कार अमेरिका के अभियानगत कार्रवाई मानक और सशस्त्र संघर्ष कानून के अनुरूप किया गया है। उसके शव को फॉरेंसिक डीएनए जांच के लिए एक सुरक्षित केंद्र ले जाया गया था, ताकि उसकी पहचान की पुष्टि की जा सके और उसके बाद उसका अंतिम संस्कार किया गया।
एक सवाल के जवाब में जनरल मार्क ने कहा, ‘अमेरिकी बलों को घटनास्थल (बगदादी जहां मारा गया) से आईएस से जुड़ी और भविष्य की उनकी योजनाओं से संबंधी सामग्री भी मिली। पूरी जांच होने तक मैं उसके बारे में अधिक जानकारी नहीं देना चाहूंगा।’ मौत से पहले बगदादी के रोने बिलखने के ट्रंप के दावे पर जनरल मार्क ने कहा कि राष्ट्रपति का बयान हमले में शामिल लोगों के साथ उनकी बातचीत पर आधारित था।
अमेरिका डॉग की पहचान उजागर नहीं करेगा
अमेरिकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन ने कहा कि वह उत्तर पश्चिमी सीरिया में बगदादी को मौत के घाट उतारने के अभियान के दौरान घायल हुए डॉग (कुत्ता) की पहचान उजागर नहीं करेगा। अमेरिका डॉग दस्ते ने एक तरफ से बंद सुरंग में आईएस सरगना का पीछा किया और जब उसके पास बचने का कोई रास्ता नहीं बचा तो उसने आत्मघाती जैकेट में विस्फोट करके खुद को उड़ा लिया था, जिसमें डॉग भी घायल हो गया था।
जनरल मार्क ने कहा, ‘के-9 सैन्य डॉग ने बेहतरीन काम किया। अभियान में वह मामूली रूप से घायल हो गया है। हम अभी उसकी कोई तस्वीरें या नाम या अन्य कुछ जीर नहीं कर रहे हैं। यह गोपनीय है। हम उसकी पहचान की रक्षा कर रहे हैं।’
Comments are closed.