नई दिल्ली: अब बाबा के समर्थकों ने हरियाणा के अलावा दिल्ली और यूपी मे भी हिंसा करना शुरु कर दिया है l फैसला आने के बाद बाबा के समर्थकों ने दिल्ली के आनंद विहार स्टेशन पर खड़ी ट्रेन की दो बोगिओ को फुक दिया साथ ही इस हिंसा की आग उत्तर प्रदेश के दिल्ली और हरियाणा से सटी इलाकों मे फैलने की असंको को देखते हुआ इन जगहों पर धारा 144 लागु कर दी गई है l वही पूरी दिल्ली मे धारा 144 लागु कर दिया गया है l वही गाजियाबाद मे आज भी स्कूलों और कालेजो को बंद रखा गया है l
डेरा सच्चा सौदा के मुखिया गुरमीत राम रहीम पर शुक्रवार को सीबीआई कोर्ट द्वारा दोषी पाए जाने के बाद उनको हिरासत मे ले लिया l उनको 28 अगस्त को फैसला सुनाया जायेगा l यह मामला 2002 मे एक पत्र के माध्यम से सामने आया था l इस पत्र को राम रहीम के आश्रम मे रहने वाली एक सेविका ने उस वक़्त के तत्कालीन प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी बजपाये को लिखा था परन्तु उसने अपने नाम का खुलासा नहीं किया था l उसका कहना था की अगर वो अपना नाम बताएगी तो उसको जान से मारा जा सकता है l इस के बाद 2007 मे इस मामले मे जाँच का आदेश दिया गया था और अब 15 सालों के इंतज़ार के बाद इस मामले मे फैसला आया है l
कोर्ट के फैसले के बाद पूरे जहा पूरे हरियाणा मे हिंसा भड़क गई है वही राम रहीम के करीब 7 लाख समर्थक हरियाणा पहुच कर पूरे प्रदेश को बंधक बना लिया है l फैसला आने के बाद पूरा हरियाणा मे हिंसा फ़ैल गई है l फैसले के पहले पूरे प्रदेश मे 50000 सेना के जवानों की तैनाती की गई थी साथ ही ड्रोन और हेलीकाप्टर से निगरानी भी की जा रही थी l राम रहीम करीब 800 गाडियों के काफिले के साथ वह पहुचे परन्तु उनको बुलेट प्रूफ गाड़ी मे DGP की निगरानी मे सिर्फ 8 गाडियों के साथ पंचकुला मे प्रवेश दिया गया l
Related Posts
Comments are closed.