टिकटॉक ने #EduTok प्रोग्राम को लॉन्च कर ईलर्निंग को लोकतांत्रिक बनाया

 इस पहल के जरिये यह अग्रणी शॉर्ट-वीडियो प्लेटफॉर्म जोश टॉक्स और द/नज फाउंडेशन के साथ भागीदारी करेगा और एक मेंटरशिप प्रोग्राम के माध्यम से 5000 युवाओं को शिक्षित करेगा

  • TikTok ने अग्रणी शैक्षणिक संस्थानों, जैसे Toppr, Made Easy और GradeUp के साथ रणनीतिक भागीदारी भी की है, ताकि इस प्लेटफॉर्म पर ईलर्निंग को बढ़ावा मिले
  • TikTok ने हाल ही में भारत के सबसे लोकप्रिय ओटीटी प्लेटफॉर्म्स में से एक वूट के साथ गठबंधन किया है और सोफी चौधरी के साथ पहला #EduTok चैट शौ ‘‘वर्क इट अप’’ लॉन्च किया है
  • #EduTok हैशटेग का उपयोग कर कंटेन्ट के अब तक लगभग 10 मिलियन पीस बनाकर साझा किये जा चुके हैं जिसे 48 बिलियन व्‍यूज मिले हैं 

 

  

भारत, अक्टूबर, 2019:  शॉर्ट-फॉर्म वीडियो कंटेन्ट के लिये विश्व के अग्रणी गंतव्य TikTok ने आज #EduTok प्रोग्राम के लॉन्च की घोषणा की है। यह एक बहुचरणीय एकीकृत पहल है, जिसका लक्ष्य है प्‍लेटफॉर्म पर भारत के डिजिटल समुदाय के लिये लर्निंग को लोकतांत्रिक बनाना।

 

#EduTok को शुरूआत से ही यूजर्स का अच्छा प्रतिसाद मिला है। अब तक #EduTok हैशटेग का इस्‍तेमाल कर कंटेन्ट के लगभग 10 मिलियन पीस बनाकर साझा किये जा चुके हैं, जिन्हें लगभग 48 बिलियन व्यूज मिले हैं और TikTok पर 1.8 बिलियन बार साझा किया गया है।

 

डिजिटल शिक्षा के व्‍यापक लाभों को ध्यान में रखते हुए, #EduTok एक प्रयास है, जो भारत की रचनात्मक अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने और देश के डिजिटल लोगों के जीवन में उसके योगदान पर TikTok की प्रतिबद्धता को प्रकाश में लाता है।

 

#EduTok मेंटरशिप प्रोग्राम के साथ शिक्षा को ऑनलाइन से ऑफलाइन बनाना

इस पहल के जरिये TikTok ने अग्रणी सामाजिक उद्यमों, जोश टॉक्स और द/नज फाउंडेशन के साथ गठबंधन किया है और एक मेंटरशिप प्रोग्राम लॉन्च किया है। यह प्रोग्राम इंटरनेट का पहली बार उपयोग करने वालों को TikTok क्रिएटर्स और शैक्षणिक संगठनों द्वारा बनाये गये उच्च गुणवत्ता के शैक्षणिक कंटेन्ट तक पहुँच देकर ज्ञान अर्जित करने में सहयोग देने पर लक्षित है, जिससे सीखने की इच्छा रखने वाले लाखों TikTok यूजर्स को लाभ होगा।

 

इस मेंटरशिप प्रोग्राम के हिस्से के तौर पर, जोश टॉक्स 25 #EduTok वर्कशॉप्स का आयोजन करेगा, जहाँ 5000 रचनात्मक लोगों का चयन होगा और उन्हें एक मौजूदा और लोकप्रिय #EduTok  क्रिएटर की व्यावहारिक शिक्षा कार्यशाला में भाग लेने के लिये आमंत्रित किया जाएगा। वर्कशॉप्स के लिये द/नज फाउंडेशन इन युवाओं हेतु कंटेन्ट बनायेगा, जिसमें महत्वपूर्ण विषय होंगे, जैसे व्यवहार कुशलता, कौशल विकास, पहचान बनाना, नौकरी की तैयारी और कॅरियर की योजना। इन वर्कशॉप्स का आयोजन छह महीने अक्टूबर 2019 से मार्च 2020 तक किया जाएगा ।

 

वर्कशॉप्स छह राज्यों में होंगे जिसमें बिहार, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, राजस्थान, झारखंड और जम्मू शामिल हैं। प्रत्येक वर्कशॉप में 200 यूजर्स होंगे और इनका संचालन इन राज्यों की क्षेत्रीय भाषाओं में होगा, जहाँ TikTok के लोकप्रिय क्रिएटर्स होंगे, जिन्होंने प्रेरणा, भाषा कुशलता, स्वास्थ्य एवं तंदुरूस्ती, आदि से संबद्ध अपने प्रेरक कंटेन्ट से लोगों को प्रभावित किया है। 

 

 

डिजिटल भारत के युग में शिक्षण के भविष्य पर दृष्टिकोणों का आदान-प्रदान

TikTok ने आज नई दिल्ली में हुए एक आयोजन में #EduTok प्रोग्राम का अनावरण किया, ताकि स्मार्टफोन्स के युग में शिक्षा की प्रासंगिकता को प्रकाश में लाया जा सके और उस पर चर्चा की जा सके। इसमें भाग लेने वाले विशेषज्ञों ने ऑनलाइन शैक्षणिक कंटेन्ट की बढ़ती मांग पर चर्चा भी की। इन लोगों में निम्नलिखित प्रतिनिधि शामिल थेः

  • आवेग अग्रवाल, सीनियर वाइस प्रेसिडेन्ट, टॉपर
  • सुप्रिया पॉल, सह-संस्थापक एवं निदेशक, जोश टॉक्स
  • सोफी चौधरी, एक्‍टर एवं फिटनेस आइकॉन
  • सौरभ अदीब, कार्यक्रम एवं पहल प्रमुख, द नज/ फाउंडेशन
  • डॉ. अनिमेश, लोकप्रिय #EduTok क्रिएटर

 

 इन लोगों ने वर्तमान परिदृश्य, शिक्षा के विभिन्न प्रारूपों, ऑनलाइन शिक्षा के लाभों ईलर्निंग की लोचशीलता और विद्यार्थियों तक जमीनी स्तर पर पहुँचने में शिक्षकों को इसकी मदद पर बात की।

टिकटॉक इंडिया में सार्वजनिक नीति के निदेशक नितिन सलूजा ने कहा, ‘‘शिक्षा सामंजस्य और सह-निर्माण की प्रक्रिया से जुड़ने का माध्यम है। #EduTok भारत में TikTok का अब तक का सबसे प्रभावशाली कैम्पेन है, जिसने ज्ञान और कुशलताओं के सक्रिय आदान-प्रदान को सक्षम बनाया है, और जो शैक्षणिक कंटेन्ट के ऑनलाइन उपभोग में बदलाव लेकर आया है। #EduTok प्रोग्राम शिक्षा को लोकतांत्रिक बनाकर शिक्षा उद्योग में नवोन्मेष लाने का टिकटॉक का एक प्रयास है। #EduTok मेंटरशिप प्रोग्राम का लक्ष्य 6 राज्यों में TikTok की पहुँच का लाभ उठाना है, जहाँ साक्षरता की दर कम है। हम अपने भागीदारों को धन्यवाद देते हैं, जिन्होंने इस मिशन में हमारा साथ दिया है और हम #EduTok को शिक्षा की दुनिया का शाहकार बनाकर रोमांचित हैं।’’

 

द/नज फाउंडेशन के संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी अतुल सतीजा ने कहा, ‘‘डिजिटल शिक्षा सर्वांगीण शिक्षा की रूपरेखा में एक महत्वपूर्ण साधन बन रही है, जो शिक्षा के नये अभिगमों को सहयोग करता है और उद्योग की मांग और कुशलता के बीच की दूरी को कम करता है। TikTok  जैसे प्लेटफॉर्म शिक्षा के अवसरों का प्रभावी दोहन करते हैं, क्योंकि ये विभिन्न टूल्स तक पहुँच देते हैं, एक ही छत के नीचे और सीखने का अनुभव संतोषजनक हो जाता है। यह मेंटरशिप प्रोग्राम हमारे भविष्य के कार्यबल को प्रासंगिक और अत्याधुनिक युक्तियों से युक्त करने के लिये है, ताकि वे लंबी अवधि का और व्यापक बदलाव ला सकें। इस पहल को आगे ले जाने के लिये TikTok और जोश टॉक्स के साथ भागीदारी का अवसर पाकर हम बहुत रोमांचित हैं।’’

 

रणनीतिक भागीदारियों के माध्यम से टिकटॉक पर ई-लर्निंग को बढ़ावा देना

मेंटरशिप प्रोग्राम के साथ शैक्षणिक प्रौद्योगिकी की प्रमुख कंपनियों, जैसे Toppr, Made Easy और GradeUp ने भी TikTok से हाथ मिलाया है, ताकि इस प्लेटफॉर्म पर विषय-केन्द्रित कंटेन्ट ला सकें। इस गठबंधन से TikTokके लगभग 200 मिलियन यूजर्स को इस प्लेटफॉर्म पर कई श्रेणियों और भाषाओं में विभिन्न फॉर्मेट में उपलब्ध शैक्षणिक कंटेन्ट से सीखने, वृद्धि करने और लाभ लेने का अवसर मिलेगा।

 

आवेग अग्रवाल, टॉपर में सीनियर वाइस प्रेसिडेंट ने कहा, “यह देखकर प्रोत्‍साहक लगता है कि संगठन भारत के शिक्षा उद्योग को बदलने के लिए डिजिटल टूल्‍स का उपयोग कर रहे हैं। टॉपर को #EduTok जैसे कैम्‍पेन के साथ सहयोग करके खुशी हो रही है और सार्थक संकलन विद्यार्थियों को बेहतर ढंग से सीखने में मदद कर सकते हैं। TikTok के साथ साझेदारी करना शिक्षण व्‍यवस्‍था में निरंतर सुधार करने और बेहतर लर्निंग तक पहुंचको लोकतांत्रिक बनाने का हमारा प्रयास है।”

 

टिकटॉक पर लोकप्रिय फिटनेस क्रिएटर गुंजन तनेजा, ने कहा, ‘‘#EduTok जैसे कैम्पेन इस पर प्रकाश डालते हैं कि सीखने की चाह कभी खत्म नहीं होनी चाहिये और अपने लक्ष्यों पर काम करने की दृढ़ता और संकल्प से सफलता मिलती है। #EduTok प्रोग्राम का हिस्सा बनकर हम बहुत रोमांचित और आभारी हैं। मेरे साथी क्रिएटर्स और मैं युवाओं को प्रशिक्षण देने और उच्चतम समर्पण के साथ अपनी लगन के लिये काम करने की प्रेरणा देने के लिये उत्सुक हैं।’’

 

TikTok यूजर्स को अर्थपूर्ण कंटेन्ट की खोज करने, निर्माण करने और साझा करने के लिये सशक्त बनाता है, जिसके लिये उन्हें अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी और उपयोग में सरल टूल्स दिये जाते हैं, जो उनके मोबाइल पर होते हैं। क्या आप #EduTok से सीखने के लिये तैयार हैं?  iOS और Google Play पर TikTok  को डाउनलोड करें।

 

 

 

 

 

 

 

Comments are closed.