सिख समाज के ग्रुप चढ़दीकला परिवार ने किया गेट टुगेदर 

न्यूज़ डेस्क : आज इंदौर के एक होटल में सिख समाज के एक ग्रुप चढ़दीकला परिवार  का गेट टुगेदर संपन्न हुआ। गेट टुगेदर में करीब 300 लोग मौजूद थे। गेट टुगेदर में लाल पगड़ी व सफ़ेद शर्ट की थीम रखी गई थी।इस गेट टुगेदर में सभी ने जमकर मस्ती व मज़ा किया।  इस ग्रुप में लगभग सभी उम्र के लोग जुड़े  हुए है।  इस गेट टुगेदर में सभी लोगो ने तरह तरह के गेम्स, नाच व गाने जैसे अलग अलग एक्टिविटी की। इस गेट टूगेदर में सभी ने सिंगल यूज़ प्लास्टिक का बहिष्कार करने की शपथ भी ली। 
चढ़दीकला परिवार के  प्रमुख श्री हरप्रीत सिंह बख्सी ने कहा की हम पूरे साल ही अलग अलग सामाजिक कार्यो में जुटे रहते है जिसमे लंगर का आयोजन करना, ब्लड डोनेशन कैंप व कई अलग कार्यक्रम शामिल है।  बस इन्ही उपलब्धियों को सेलिब्रेट करने के लिए हम गेट टुगेदर का आयोजन हर बार अलग अलग थीम पर करते रहते है। इसके साथ ही हम सभी आज से सिंगल यूज़ प्लास्टिक का बहिष्कार भी करते हैं।  क्यूंकि हम प्लास्टिक के कारण होने वाले दुष्परिणाम को समझते है और इसके लिए हम सभी समाज वालो को जागरूक करन चाह्ते  है। 

Comments are closed.