हथियार के साथ पकडे गए 550 राम रहीम समर्थक : डीजीपी

हरियाणा: बलात्कार के मामले मे दोषी पाए जाने के बाद डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को हिरासत मे लिए  जाने के बाद भड़की हिंसा मे करीब 32 लोगो की मौत हो गई है और हज़ारों घायल हो गए है l वही भीड़ ने रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और के और सामुदिक जगहों पर आगजनी और तोड़फोड़ की l

हरियाणा के DGP बी एस सिन्धु ने बताया की अभी तक लगभग 550 लोगो को हिरासत मे लिया गया है l इनके पास से भारी मात्रा मे हथियार और गोला बारूद बरामद किये गए है l  इनमे तीन रायफल, तीन पिस्टल कारतूस और मादक पदार्थ भी बरामद किया गया l साथ ही डेरा की 65 गाडियों को जप्त किया गया है l 

उन्होने कहा की पंचकुला मे लगाया गया कर्फ्यू हटा लिया गया है परन्तु अभी भी कुछ बंदिस जारी है l उन्होने कहा की 60 पुलिसकर्मी भी घायल हुए है l पंचकुला अब संत है और सभी को यहाँ से बाहर निकल दिया गया है l हालात नियंत्रण मे है परन्तु सेना फ्लैग मार्च करती रहेगी l 

 

 

Comments are closed.