न्यूज़ डेस्क : भारतीय क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका को दूसरे टेस्ट में एक पारी और 137 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया है। पुणे में खेले गए टेस्ट मैच के चौथे दिन ही भारतीय टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए दक्षिण अफ्रीका को एकतरफा मुकाबले में शिकस्त दे दी।
इस जीत के साथ ही भारत ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज पर भी कब्जा जमा लिया है और सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। विराट ने बतौर कप्तान अपने 50वें टेस्ट में टेस्ट के साथ सीरीज भी जीतने में सफल रहे। वहीं उन्हें उनकी 254 रनों की नाबाद पारी के लिए मैन ऑफ दी मैच से भी नवाजा गया। इसी के साथ भारतीय टीम ने टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रच दिया है। भारत ने घरेलू जमीन पर लगातार 11 टेस्ट सीरीज जीतकर नया रिकॉर्ड बना दिया है। उसने ऑस्ट्रेलिया के 10 टेस्ट सीरीज जीतने का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
भारतीय टीम ने 2013 से अब तक धोनी-विराट और रहाणे की कप्तानी में लगातार 11 टेस्ट सीरीज जीता है। इसके अलावा विराट कोहली ने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। विराट अब टेस्ट में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा सीरीज जीतने वाले भारतीय कप्तान बन गए हैं। विराट ने अपनी कप्तानी में 13वीं सीरीज जीती है वहीं धोनी ने 12 और सौरव गांगुली ने 9 सीरीज में जीत दर्ज की थी।
Comments are closed.