रानीप्रेस की एजुकेशनल ट्रिप द्वारा शिक्षा जीवन –भर सीखने की प्रक्रिया को साकार किया माउन्ट लिट्रा ज़ी के छात्रों ने

इंदौर, सितम्बर 2019:रानीप्रेस का दौरा माउन्ट लिट्रा ज़ी स्कूल के माध्यमिक कक्षाओं के छात्रों के लिए एक ज्ञानवर्धक अनुभव था | खुशनुमा मौसम और कभी –कभार हो रही बारिश ने इसे सैरके लिए एक सही दिन बना दिया|

विद्यार्थियों ने डिब्बों की छपाई और पैकिंग को फैक्ट्री में प्रयोगात्मक रूप में देखा और सीखा | बच्चों को मशीनें और कर्मचारी समय प्रबंधन के साथ कैसे कार्य करते हैं l कार्यस्थल पर सफाई कैसे रखी जाए ये गुर भी सीखा | माउन्ट लिट्रा ज़ी के छात्रों ने फैक्ट्री ट्रेनर द्वारा पूछे गए प्रश्नों के जवाब भी अपनी बुद्धिमत्ता के साथ दिए |

यह ट्रिप सभी के लिए सीखने का समृद्ध अनुभव रहा |

Comments are closed.