‘ऋतिक ने फिल्म के लिए अपनी सुरक्षा ताक पर रख दी थी!’ :  लीडिंग एक्शन डायरेक्टर सी यंग ओह 

न्यूज़ डेस्क : दक्षिण कोरियाई एक्शन डायरेक्टर सी यंग ओह आज दुनिया के टॉप एक्शन डाइरेक्टरों में गिने जाते हैं, जिन्होंने एवेंजर्स: एज ऑफ अल्ट्रॉन, स्नोपियरसर आदि जैसी फिल्मों में काम किया है। वह कॉम्प्लीकेटेड लेकिन आश्चर्यजनक रूप से ब्रिलियंट हैंड टू हैंड कॉम्बैट सीक्वेंसेस तथा हक्का-बक्का कर देने वाले एक्शन स्पेक्टेकल्स को क्रिएट करने की स्पेशियालिटी रखते हैं। वार फिल्म में सी यंग ओह ने बॉलीवुड की हिस्ट्री के कुछ सबसे बड़े एक्शन स्टंट डिजाइन किए हैं, जिनमें ऋतिक रोशन का दांतों तले उंगली दबा लेने वाला प्लेन का सीक्वेंस और टाइगर श्रॉफ का रिकॉर्ड-स्मैशिंग वन शॉट इंट्री सीक्वेंस शामिल हैं।

  

हॉलीवुड के एक्शन डायरेक्टर का कहना है कि फिल्म वार के लिए ऋतिक ने अपनी बॉडी को दांव पर लगा दिया था क्योंकि उनके सभी एक्शन सीक्वेंसेस के लिए रिस्क लेवल बेहद क्रिटिकल था। “ऋतिक ने ऑडिएंसेस के लिए स्क्रीन पर एक जॉ-ड्रॉपिंग सीन मुमकिन करने हेतु फिल्म में अपनी सुरक्षा को दांव पर लगा दिया था। ऋतिक के फियरलेस और आत्मविश्वास से भरे परफॉरमेंस के लिए मैं स्टैंडिंग ओवेशन देना चाहता हूं। जिस तरह से एक्शन परफॉरमेंस फिनिश करने के बाद वे मुस्कुराते हैं, मैं उसे बहुत मिस करूंगा।”- कहना है सी यंग ओह का।

बॉलीवुड के इतिहास का सबसे लंबा वन-शॉट एक्शन सीक्वेंस बन चुकी टाइगर की आश्चर्यचकित कर देने वाली वन-शॉट एक्शन इंट्री को लेकर सी यंग ओह इस युवा सुपरस्टार की तारीफों के पुल बांध देते हैं। इस टॉप एक्शन डिजाइनर का मानना है- “किसी सिंगल-शॉट में कोई सीक्वेंस बनाने के लिए हर किसी के पूरे ध्यान और संपूर्ण प्रयास की आवश्यकता होती है। खासकर एक्शन सीक्वेंस के मामले में तो एक्टर की जन्मजात प्रतिभा और एक्शन कैपेबिलिटी पहली आवश्यकता ही बन जाती है। टाइगर बड़ी सहजता से एक्शन परफॉर्म करते हैं। उनका ऐसा कोई मूवमेंट नहीं था, जिसमें उन्होंने मुझे हैरत में न डाला हो! मुझे लगता है कि टाइगर बॉलीवुड की एक्शन फिल्मों का फ्यूचर बनेंगे।“

सी यंग ओह के लिए वार उनके कैरियर में अब तक की सबसे कठिन फिल्म सबित हुई है! वे कहते हैं, “मुझे याद है कि स्क्रिप्ट पढ़ने के बाद मैं काफी परेशान हो उठा था। मेरे दिमाग में बार-बार यही खयाल आ रहा था, ‘सिद्धार्थ सर इसे करने की प्लानिंग कैसे कर रहे हैं?’ मुझे लगता है कि फिल्म इंडस्ट्री में बिताए इतने वर्षों के दौरान मैंने किसी एक ही फिल्म के लिए (तैयारी हेतु) इतने सारे प्रीविजुलाइजेशन वीडियो शूट नहीं किए!”

एक्शन डायरेक्टर अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहते हैं कि उन्होंने दो सुपरस्टार्स- ऋतिक और टाइगर द्वारा इग्जीक्यूट किए जाने के लिए पहले कभी न देखे गए एक्शन सीक्वेंस डिजाइन करने से पहले दोनों की एक्शन फिल्मों की गहरी स्टडी की थी। “बॉलीवुड के दो सबसे बड़े एक्शन स्टार्स के साथ काम करने का अवसर मिलना (वह भी एक ही फिल्म में!) मेरे लिए बहुत बड़े सम्मान की बात थी। मेरे लिए उनके पिछले काम का अध्ययन करना और उनकी खास स्टाइल को इंटरप्रेट करना भी महत्वपूर्ण था। मेरे लिए यह जितने बड़े सम्मान की बात थी, उतनी ही बोझिल भी। एक्शन परफॉर्मेंस में जब बेहतरीन एक्टर होते हैं, तो निश्चित रूप से यह फिल्म के लिए फायदेमंद साबित होता है, लेकिन एक एक्शन डाइरेक्टर के रूप में मुझ पर पूरी तरह से नए और ऐसे यूनीक एक्शन सीक्वेंस क्रिएट करने का प्रेशर होता है, जिनको पहले कभी न देखा गया हो। उनके लिए कोरियोग्राफी डिजाइन करते समय मुझे बहुत केयरफुल और थॉटफुल रहना पड़ा,”- इस इनसाइट के साथ उन्होंने विदा ली।

यशराज फिल्म्स की ‘वार’ अब तक का सबसे बड़ा एक्शन स्पेक्टेकल साबित होने जा रही है। इस हाई-ऑक्टेन एक्शन एंटरटेनर में ऋतिक और टाइगर एक दूसरे के खिलाफ तगड़ा मुकाबला करते नजर आएंगे। वार में एक दूसरे को मात देने के लिए ये दोनों सुपरस्टार हक्का-बक्का कर देने वाले और मौत को मात देने वाले स्टंट करने हेतु अपनी बॉडी को दांव पर लगाते दिखेंगे।

वार को दुनिया की कुछ सबसे आश्चर्यजनक लोकेशंस पर शूट किया गया है। इस एक्शन एक्स्ट्रावैगांजा को फिल्माने के लिए टीम ने 7 अलग-अलग देशों और दुनिया के 15 बड़े शहरों की यात्रा की। ऋतिक और टाइगर ने एक-दूसरे से धरती, पानी, जमी हुई बर्फ और हवा में बेरहमी से फाइटिंग करके एक्शन की एक बहुत बड़ी लकीर खींच दी है। वार गांधी जयंती (2 अक्टूबर) के बड़े राष्ट्रीय अवकाश पर हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होने जा रही है। फिल्म में वाणी कपूर भी हैं जो ऋतिक की प्रेमिका की भूमिका में हैं।

Comments are closed.