इंफोसिस के में वापिस आये नंदन निलेकनी , बनेंगे नॉन एग्जीक्यूटिव चेयरमैन

बंगलोर: नंदन निलेकनी एक बार फिर इंफोसिस की नैय्या को पर लगाने की जिम्मेदारी दी गई है l नंदन को कंपनी मे नॉन एग्जीक्यूटिव चेयरमैन की जिम्मेदारी दी गई है l वही नंदन के आने साईं पहले आर सेयासी, रवि वेंकटेश की बोर्ड से छुटी कर दी गई है l वही विशाल सिक्का का पहले ही इस्तीफा हो गया है l अब नन्दन के उपर निवेशकों, कर्मचारी और बोर्ड का विश्वास जितना पहली प्राथमिकता होगी l 
वही नंदन निलेकनी अपने आने से पहले बोर्ड से बहुत सी चीजों की स्वीकृति मांग कर आये है l वही नंदन की सबसे बड़ी परीक्षा कंपनी के नए सीईओ चुने का होगा l मिली जानकारी के अनुसार नंदन यह चार बदलाव चाहते है l वो है – नंदन एक तय समय के लिए कंपनी मे आयेंगे l  नंदन की सभी कंपनी मे वापिस सब का भरोसा जगाने मे सहायता करना भी शामिल है l नंदन यह चाहते है की उनके आने से पहले कंपनी के दो बडे अधिकारी आर शेयासी और रवि इस्तीफा दे l 
 

Comments are closed.