अश्विन लोहानी को रेलवे बोर्ड का नया चेयरमैन बनाया गया

नई दिल्ली: अपनी सख्त कार्यशैली और  मिस्टर टर्नअराउंड के नाम साईं प्रसिद्ध अश्विन लोहानी को रेलवे बोर्ड का नया चेयरमैन बनाया गया है l वर्तमान चेयरमैन मित्तल के मुज़फरनगर रेल दुर्घटना के बाद अपना इस्तीफा देने के बद्द सरकार ने यह फैसला किया है l लोहानी वर्तमान मे एयर इंडिया के CMD है l उनकी जगह पर राजीव बंसल को नया एयर इंडिया का cmd नियुक किया गया है l 
लोहानी इंडियन रेलवे सर्विस ऑफ इंजीनियरिंग के 1980 बैच के अधिकारी है l उनका नाम रेलवे मे सबसे पुरानी इंजन को फेयरी क्वीन नाम से टूरिस्ट ट्रेन चलाने और मुसियम प्रबंधन मे आईटी के बेहतरीन उपयोग के लिए जाना जाता है l लोहानी पूर्व मे मध्यप्रदेश मे पर्यटन विकाश निगम मे प्रबंध निर्देशक रह चुके है और उनके कार्यकाल मे मध्यप्रदेश पर्यटन के एरिया मे सबसे अच्छा कार्य करने वाला राज्य बना था l इनका नाम लिम्का बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड मे भी उनके इंजीनियरिंग की चार डिग्रियों के कारन दर्ज है l 
लोहानी पूर्व मे दिल्ली मे मंडल रेलवे मेनेजर थे तब अकेले कैग ने कॉमनवेल्थ गेम्स मे इन्फा की तारीफ की थी l लोहानी सीमित संसाधनों के बूते दिल्ली के तीन रेलवे स्टेशनों  नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली और हज़रात निज्ज़मुदीन का काया कल्प किया था l यह लोहानी का घर वापसी है l 

 

Comments are closed.