‘हप्पू की उलटन पलटन‘ के कलाकार बप्पा का आशीर्वाद लेने पहुंचे

न्यूज़ डेस्क : &tv के ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ की हंसाने वाली कहानियों ने देश भर में धूम मचाई है और यह सबकी पसंदीदा कहानियां बन गई हैं। यह शो टेलीविजन पर काॅमेडी के स्तर को और बेहतर बना रहा है।
अम्मा (हिमानी शिवपुरी) और राजेश (कामना पाठक) ने सास बहू के संबंधों को फिर से परिभाषित किया है, वहीं हप्पू सिंह (योगेश त्रिपाठी) और उसकी दबंग दुल्हनिया भी अपनी अनूठी केमिस्ट्री और विचित्र हरकतों से दर्शकों का मनोरंजन करने में कामयाब हुए हैं।

 

यह भी भूलने की बात नहीं है कि 9 बेहद शरारती बच्चों का गैंग भी हप्पू की परेशानियों को और बढ़ाता रहता है और इसने दर्शकों के मनोरंजन की डेली डोज में इजाफा ही किया है।

देश भर में त्योहारी माहौल बना हुआ है, इसलिए हप्पू और राजेश बप्पा का आशीर्वाद लेने और उनके शो को सफलता दिलाने के लिए भगवान का धन्यवाद करने के लिए खूबसूरत शहर इंदौर पहुंचे। इस जोड़ी ने गणपति पूजा का पूरा आनंद उठाया और शहर के स्वादिष्ट व्यंजनों का स्वाद चखा। रविवार, 8 सितंबर को शहर में इस जोड़ी की उपस्थिति से सब कुछ जगमगा उठा।

अपने दौरे के बारे में योगेश ने कहा, ‘‘हप्पू की उलटन पलटन को काफी प्यार एवं सहयोग मिला है और हम बेहद अभिभूत हैं। हमने शहर में भगवान गणेश से आशीर्वाद लेने और अपने दर्शकों से बातचीत करने तथा उनका मनोरंजन करने का फैसला किया। साथ ही हमने इंदौरी पोहा का लुत्फ उठाया और कामना द्वार बताए गए कुछ मिल्क केक भी चखे। मैंने गणपति त्योहार के दौरान हमेशा मुंबई में रहता हूं और मेरा मानना था कि महाराष्ट्र की गणेश चतुर्थी देश में सबसे अच्छी होती है, लेकिन अब मुझे लगता है कि मेरी यह धारणा गलत है। सेलीब्रेशंस वाकई मंत्रमुग्ध करने वाला था, खासतौर से शहर से मिला वह भरपूर प्रेम, इससे हमारा दिन और अच्छा हो गया।‘

कामना ने बताया, ‘‘त्योहारों के दौरान घर वापस जाना वाकई अद्भुत था। गणपति हमेशा से मेरा पसंदीदा त्योहार रहा है और मैं अपने परिवार से मिलने के लिए बहुत उत्सुक थी। मेरे पेरेंट्स ने मेरे लिए मेरे सभी पसंदीदा स्नैक्स तैयार कर रखे हुए थे, उन्होंने बहुत सारी चीजें मुंबई के लिए भी पैक करके दीं, यह सब करना वो कभी नहीं भूलते।‘‘

अधिक जानने के लिए देखते रहिए ‘हप्पू की उलटन पलटन‘, हर सोमवार से शुक्रवार, रात 10 बजे सिर्फ -ज्ट पर

 

Comments are closed.