फिल्म द  स्काई इज़ पिंक के नए तस्वीरें हुई रिलीज़

न्यूज़ डेस्क : फिल्म द स्काई इज़ पिंक के निर्माताओं आज इस फिल्म  की एक नई  तस्वीर ज़ारी  की ,और साथ ही जल्द ही फिल्म का  ट्रेलर आउट करने की  भी घोषणा की | १३ सितम्बर को टोरंटो इंटरनैशनल फिल्म फेस्टिवल में इस फिल्म वर्ल्ड प्रीमियर होगा जहाँ  पर फिल्म की पूरी स्टारकास्ट मौजूद  होगी l 

आरएसवीपी मूवीज़, रॉय कपूर फिल्म्स द्वारा निर्मित, एस के ग्लोबल और पर्पल पेबल पिक्चर्स द्वारा  सह निर्मितइस फिल्म में  प्रियंका चोपड़ा, फरहान अख्तर , ज़ायरा वसीम और रोहित सराफ नज़र आएंगे|यह फिल्म ११ अक्टूबर को सिनेमा घरो में रिलीज़  की जाएगी|

Comments are closed.