सामाजिक कार्यकर्ताओ को इंक्रेडिबल इंडियन आइकॉन अवॉर्ड से सम्मानित किया | 

इंदौर अगस्त 19 | वुमन पॉवर इंडिया द्वारा सामाजिक कल्याण  के लिए कार्य करने   सामाजिक कार्यकर्ताओ,व्यक्ति विशेष ,संस्थाओ  को आज इंक्रेडिबल इंडियन आइकॉन अवॉर्ड से सम्मानित  किया गया , होटल लेमन ट्री में आयोजित कार्यक्रम में आज भोपाल,आगरा,राजस्थान ,अलवर,देहली,रायपुर,खंडवा,लखनऊ,उत्तराखंड ,पुणे,पंजाब,बिहार,जोधपुर,कानपुर,हैदराबाद,कश्मीर,आदि शहरों  के  सामाजिक कार्यकर्ताओ ने अपनी उपस्तिथि दर्ज करवाई |
कुल 85 लोगों को इंक्रेडिबल इंडियन आइकॉन अवॉर्ड  से सम्मानित किया गया इंदौर शहर के 15 लोगो को  इंक्रेडिबल इंडियन आइकॉन अवॉर्ड दिया गया | सभी सम्मानियों को मैडल,सर्टिफिकेट ओर समृति चिन्ह दे कर सम्मानित  किया गया | प्रोग्राम की शुरुआत सुवासरा के रहने वाले  संभव डपकरा जो कि गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड  में रिकॉर्ड होल्डर हैं उनके शंखनाद से हुई| 
 
आयोजिका – डॉक्टर श्वेता माहेश्वरी जो की म.प्र. उपाद्यक्ष के साथ साथ जानी मानी मोटिवेशनल स्पीकर व माइंड बूस्टर ट्रेनर है ने बताया कि इस अवॉर्ड के लिये सम्पूर्ण भारत वर्ष से प्रविष्टियाँ प्राप्त हुई थी तथा  ये कार्यक्रम को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य समाज में लोगों को एक दूसरे की मदद  करने के लिए प्रेरित करना है , तथा जो लोगो पहले से ये कार्य कर रहे है उनकी हौसलाअफजाई के लिए ये सम्मान समारोह  आयोजित किया गया है |  भविष्य में  भी हम इस तरह  आयोजन करते  रहेंगे | 
वुमन पॉवर  सोसाइटी   उन सभी  संस्था उन सभी व्यक्ति विशेष, सामाजिक कार्यकर्ता एवं संस्थाओं का सम्मान करती  है जो अपने कार्यछेत्र में सर्वश्रेस्ठ प्रदर्शन कर समाज व देश को गौरान्वित कर रहे हैं। वुमन पॉवर सोसाइटी की स्टेट हेड उमा जी गोयल भी उपस्तिथ थी । समारोह में सांसद शंकर लालवानी, उषा ठाकुर , मधुसूदन पाटीदार ,शिक्षा मंत्री  आदि ने सभी नामांकित सदस्यों को सम्मानित किया | कार्यक्रम का संचालन एंकर कृति( किट्टू) ने किया l 

Comments are closed.