नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने आज अपना ऐतिहासिक फैसला करते हुए तीन तलाक को असैवाधानिक घोषित कर दिया है l इस फैसला के बाद मंगलवार से तीन तलाक को ख़त्म कर दिया गया है और अब तीन तलाक देने वाले आदमी को कानून सजा देगी l फैसले मे पांच जजों की खंडपीठ ने अपना फैसला सुनाया और 3 वोट तलाक के खिलाफ और 2 वोट तलाक के पक्ष मे पड़ा और 3-2 से तलाक को असैवाधानिक घोषित कर दिया गया l साथ ही कोर्ट ने कहा की केंद्र सरकार छह माह के अन्दर कानून बनाये l
तलाक के खिलाफ वोट देने वाले जज थे – जस्टिस नरीमन,जस्टिस ललित,जस्टिस कुरियन और पक्ष मे चीफ जस्टिस खेहर, और जस्टिस नज़ीर l तीन तलाक पर पाकिस्तान सहित 22 मुस्लिम देशों मे रोके है l इसको ही आधार बना कर जजों ने कहा की जब मुस्लिम देशों मे इस पर रोके है तो भारत मे इसको क्यों जरी रखा जाए l जजों ने कहा की तीन तलाक महिलाओ पर जुल्म है l और अंत मे पांच जजों की खंडपीठ ने 3-2 के मत से इसको पास कर दिया l
ये भी पढ़ें: ट्रिपल तलाक: पाकिस्तान समेत दुनिया के 22 मुसलमान देश जहां ट्रिपल तलाक है बैन
तीन तलाक पर फैसला सुनाते हुए सुप्रीम कोर्ट ने इस्लामिक देशों में तीन तलाक खत्म किये जाने का हवाला दिया, कोर्ट ने पूछा कि स्वतंत्र भारत इससे निजात क्यों नहीं पा सकता है।
ये भी पढ़ें: शादी के 14 साल बाद पति ने 3 बार कहा तलाक, पत्नी बोली- मैंने नहीं सुना
इससे पहले सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस खेहर समेत सभी 5 जज सुबह तकरीबन 10:30 पर सुप्रीम कोर्ट पहुंचे। इसके बाद चीफ जस्टिस खेहर ने फैसला पढ़ना शुरू किया। उन्होंने 6 महीने तक तीन तलाक पर रोक लगाते हुए कहा कि संसद कानून बनाए।
लाइव अपडेट्स:
11:35 am: फैसले का स्वागत और समर्थन करती हूं। मुस्लिम महिलाओं के लिए बहुत ऐतिहासिक दिन है: याचिकाकर्ता शायरा बानो
11:12am: सुप्रीम कोर्ट ने राजनीतिक दलों से अपने मतभेदों को दरकिनार रखने और तीन तलाक के संबंध में कानून बनाने में केंद्र की मदद करने को कहा।
11:11am: सुप्रीम कोर्ट ने उम्मीद जताई कि केंद्र जो कानून बनाएगा उसमें मुस्लिम संगठनों और शरिया कानून संबंधी चिंताओं का खयाल रखा जाएगा।
11:10am: सुप्रीम कोर्ट ने इस्लामिक देशों में तीन तलाक खत्म किये जाने का हवाला दिया, पूछा कि स्वतंत्र भारत इससे निजात क्यों नहीं पा सकता
11:00 am: जस्टिस नरीमन, ललित और कुरियन ने तीन तलाक को असंवैधानिक बताया, चीफ जस्टिस खेहर और नजीर ने कहा संवैधानिक
10:56am: तीन जजों ने तीन तलाक को असंवैधानिक बताया-मीडिया रिपोर्ट्स
10:49 am: चीफ जस्टिस जेएस खेहर ने कहा, तलाक असंवैधानिक नहीं। यह सविंधान के 14, 15, 21 और 25 के खिलाफ नहीं।
10:42 am: 6 महीने तक तीन तलाक पर रोक, संसद बनाए कानून- सुप्रीम कोर्ट
10:40 am: संसद तीन तलाक पर कानून बनाए- सुप्रीम कोर्ट
10:37 am: जस्टिस जेएस खेहर के बाद बारी-बारी से चार जज सुनाएंगे फैसला
10:35 am: सुप्रीम कोर्ट में चीफ जस्टिस खेहर ने फैसला पढ़ना शुरू किया।
10:30 am: सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस खेहर समेत सभी 5 जज कोर्ट पहुंचे।
10:17 am: पूर्व अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी बोले, यह एक बड़ा दिन है, देखते हैं कि फैसला क्या आता है।
09:50 am: तीन तलाक की पीडि़ता और याचिकाकर्ता सायरा बानो ने कहा, ‘मुझे लगता है कि फैसला मेरे पक्ष में आएगा। समय बदल गया है और कानून जरूर बनाया जाएगा।
09:40 am: चीफ जस्टिस जे.एस खेहर की अध्यक्षता में 5 जजों की पीठ सुनाएगी फैसला। इस पीठ में खेहर के अलावा, न्यायमूर्ति कुरियन जोसेफ, न्यायमूर्ति आर एफ नरीमन, न्यायमूर्ति यू यू ललित और न्यायमूर्ति एस अब्दुल नजीर शामिल हैं।
09:30 am: सुप्रीम कोर्ट तीन तलाक के मुद्दे पर सुबह 10:3
Comments are closed.