चीन की चाल UNSC मे कश्मीर पर बैठक बुलाने की मांग की

न्यूज़ डेस्क : पाकिस्तान के करीबी दोस्त बीजिंग  ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद  से कहा है कि वे भारत की तरफ से जम्मू कश्मीर में खत्म किए गए विशेष दर्जे को लेकर ‘परामर्श करना बंद करे’ और इस पर चर्चा करे। राजनयिक ने बताया कि इससे पहले, पाकिस्तान की तरफ से काउंसिल के प्रसिडेंट पोलैंड को इस मुद्दे पर पत्र लिख कर अगस्त में बैठक बुलाने की मांग की गई थी।

 

यूएन के राजनयिक ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि इस तरह की बैठक को लेकर हाल में पत्र लिखा गया है, लेकिन अभी तक इस पर तारीख का फैसला नहीं हो पाया है।

 

राजनयिक ने बताया- “चीन ने सुरक्षा परिषद के एजेंडा आइटम से ‘इंडिया पाकिस्तान क्वेश्चन’ पर परामर्श बद करने को कहा। यह अनुरोध पाकिस्तान की तरफ से संयुक्त राष्ट्र के अध्यक्ष के भेजे गए पत्र के संदर्भ में था।”

 

पाकिस्तान ने औपचारिक तौर पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक बुलाने की मांग की थी, ताकि जम्मू कश्मीर से भारत की तरफ से खत्म किए गए विशेष दर्जे पर चर्चा की जा सके। हाल में यह बात पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कही थी। राजनयिक ने बताया कि चीन ने भी ऐसी बैठक बुलाने का औपचारिक तौर पर अनुरोध किया था। लेकिन, बैठक का समय और तारीख तय करने से पहले पोलैंड को अन्य परिषद के सदस्यों के साथ बैठक के बारे में सलाह मशविरा करना है। 

 

अधिकारी ने बताया कि बैठक के समय को लेकर अंतिम फैसला नहीं लिया गया है और शुक्रवार की सुबह इस बैठक के लिए ‘वास्तविक जल्द विकल्प’ है।

 

कुरैशी ने सुरक्षा परिषद के अध्यक्ष को औपचारिक पत्र पोलैंड के राजदूत जोएन्ना रोनेक्का को यूएन में स्थायी पाकिस्तान की प्रतिनिधि मलीहा लोधी के जरिए भेजकर बैठक बुलाने की मांग की थी।

 

Comments are closed.