जबलपुर। मध्यप्रदेश महिला उद्यमी संगठन मावे द्वारा आयोजित दो वर्ष पूर्व आयोजित “स्वीप-2017′ की अपार सफलता के बाद देश व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर महिला उद्यमियों के बीच एक बार फिर ऐसाआयोजन कराये जाने को लेकर माँग उठ रही थी, जिसे देखते हुये मावे द्वारा एक बार फिर 6 एवं 7 सितंबर को होटल विजन महल, जबलपुर में अंतर्राष्ट्रीय महिला सम्मेलन “स्वीप-2019′ का भव्य आयोजन कियाजा रहा है।
खास बात यह कि पिछले बार स्वीप में जहाँ 11 देशों ने सहभागिता की थी, वहीं इस बार 20 से अधिक देश की महिला उद्यमी इस आयोजन में शामिल हो रही हैं।
स्वीप – 2019 अर्थात सस्टेनेबल ग्रोथ फॉर वूमेन इंटरप्रेन्योरशिप एवं एक्सपोर्ट प्रमोशन (महिला उद्यमिता एवं निर्यात के माध्यम से अपने व्यापार या व्यवसाय की सतत बढ़ोत्तरी)। विगत 19 सालों से मावेद्वारा महिला उद्यमिता को बढ़ावा देने हेतु निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। इसी के तहत भारतीय इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जा सकने वाला यह अंतर्राष्ट्रीय महिला उद्यमी सम्मेलन आयोजन है।
मावेअध्यक्ष अर्चना भटनागर ने बताया कि इस आयोजन से महिला उद्यमियों के लिये व्यापार, रोजगार के नए अवसर सामने आयेंगे। विश्व बाजार में महिता उद्यमियों के लिये बनाई गई पॉलिसी पर भी चर्चा होगी।भारतीय महिला उद्यमियों द्वारा निर्मित उत्पादों को निर्यात का अवसर प्रदान करने हेतु इस आयोजन में मप्र सरकार, सूक्ष्म एवं लघु उद्योग मत्रांलय भारत सरकार,एयर इंडिया,एमपी टूरिज्म सहित अन्यमहत्वपूर्ण संस्थाओं का सहयोग प्राप्त है।
स्वीप में शामिल होंगे 20 से अधिक देशों के प्रतिनिधि
“स्वीप-2019′ में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय दोनों सहभागिताएं होगी। राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न राज्यों के महिला उद्यमी संगठन इसमें अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज करवाएंगे तथा अंतर्राष्ट्रीय स्तर परविभिन्न देशों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। जिनमें आस्ट्रेलिया, इजिप्ट, केन्या, मलेशिया, मालदीव, नाइजीरिया, फ्रांस, स्पेन, श्रीलंका, साउथ अफ्रीका, स्विटरजरलैंड, तंजानिया, युगांडा, यूके, जाम्बिया, बांग्लादेश,नेपाल, दक्षिण अफ्रीका, न्यूयार्क, रवांडा आदि सम्मिलित होंगे तथा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कार्यरत कई महिला संगठन भी इसमें अपनी भागीदारी दर्ज करेंगे।
देश भर की महिला उद्यमियों को भी मिलेगा मौका
“स्वीप-2019′ में मप्र के अलावा देश के हर कोने से महिला उद्यमीं शामिल हो रही हैं। इसमें वे अपने प्रोडक्ट व सर्विस के लिये विश्व बाजार में जगह बनाने के लिये मौके तलाश सकती हैं। आयोजन में अधिकतरमहिला उद्यमी अविकसित एवं विकासशील देशों से आ रही हैं जो भारतीय उत्पादों एवं सेवाओं का आयात करके अपने व्यापार का विस्तार करना चाहती हैं अत: अपने लिए इस प्रकार का अवसर तलाशने हेतु येआयोजन बेहतरीन प्लेटफॉर्म साबित होगा। साथ ही देश भर के डोमेस्टिक बाजार में भी पंहुच बना सकते हैं
– विश्व व्यापार की मिलेगी हर जानकारी
मावे अध्यक्ष अर्चना भटनागर ने बताया कि आगामी पाँच साल में 2025 तक विश्व के उद्योग जगत में महिला उद्यमियों को बढ़ावा देने बड़े प्रयास किये जा रहे हैं। महिला उद्यमियों को 25 प्रतिशत भागीदारी कीजानी है। इसी बात को ध्यान में रखते हुये वर्ल्ड ट्रेड सेंटर, जेनेवा के सीनियर डायरेक्टर “स्वीप-2019′ में हिस्सा लेने आ रहे हैं। वे विश्व व्यापार को लेकर महिला उद्यमियों की राह प्रशस्त करेंगे। कईवैश्विक संगठन भी आयोजन में शामिल होंगे।
स्टार्टअप भी होगा एक मुख्य आकर्षण
“स्वीप-2019′ में स्टार्टअप मुख्य आकर्षण होगा। जिन स्टार्टअप ने मुश्किल हालातों में कामयाबी हासिल की है, उनकी कौन सहायता कर रहे हैं। ऐसी प्रेरक कहानियों को मावे विश्वमंच के सामने रखने के साथ हीप्रकाशित करेगा। साथ ही उत्कृष्ट स्टार्टअप को अवॉर्ड दिया जायेगा। शहर, प्रदेश सहित देश भर के स्टार्टअप इसमें हिस्सा ले सकते हैं।
“स्वीप-2019′ के तीन अहम हिस्से
– आयोजन के दौरान सिम्पोजियम व वर्कशॉप के माध्यम से महिला उधमिता को शिखर पर ले जाने के कदम एवं एक्सपोर्ट जैसे विषयों पर चर्चा होगी। जहाँ फैशन सहित अन्य प्रोडक्ट को लेकिन फायनेंसकी व्यवस्था, एक्सपोर्ट-इम्पोर्ट के नयम-कायदों पर एक्सपर्ट अपनी राय व सुझाव रखेंगे।
Comments are closed.