नई दिल्ली: नरेंद्र मोदी कैबिनेट का विस्तार इस हफ्ते होने की संभावना लग रही है l अमित शाह ने अपना प्रस्तावित तमिलनाडु का दौरा टाल दिया है l एनडीए मे अभी शामिल जनता डाल और AIADMK के शामिल होने कि सम्भावना के बीच इन दोनों पार्टियों के भी मंत्रिमंडल मे शामिल होने की संभावना है l सम्भावना है की इन दोनो पार्टियों को 2-2 मंत्री पद मिल सकता l
अभी तीन मंत्री पद खाली है एक नायडू के उप राष्ट्रपति चुने जाने से , अनिल माधव दवे की मृत होने से औए एक परिकर के वापिस गोवा के मुख्यमंत्री बनने के बाद l मिली सुचना के अनुसार मनोज सिन्हा का प्रमोशन हो सकता है l वही कुछ मंत्रियों को मंत्री पद से हटाकर उनको संगठन मे भेजा जा सकता है तो कुछ नये चेहरों को जगह मिल सकती है l मोदी सरकार का अब मात्र 16 माह बचा है और अब मोदी अपने सभी मंत्रालयों को काम क टारगेट दे कर अपना अगला चनाव आसान बनाना चाहते है l
Related Posts
Comments are closed.