आस्ट्रेलिया के ला ट्रोब युनिवर्सीटी में शाहरुख खान के नाम पर स्काॅलरशिप

न्यूज़ डेस्क :  अगस्त 2019 : आस्ट्रेलिया के ला ट्रोब युनिवर्सीटी में शाहरुख खान के नाम पर स्काॅलरशिप ला ट्रोब युनिवर्सीटी ने आज शाहरुख खान ला ट्रोब युनिवर्सीटी पीएच. डी. स्काॅलरशिप शुरू करने की घोषणा की। भारत की किसी एक शोध छात्रा के लिए यह ऐसा अवसर होगा जो उसकी जिन्दगी बदल देगा। वह दुनिया पर सार्थक प्रभाव डालने के लक्ष्य से यह शोध करेगी।

 

 

शाहरुख खान मानवता और सामाजिक हित के कार्यों में हमेशा से आगे रहे हैं और उनके नाम पर इस पीएच डी स्काॅलरशिप से भारत की शोध छात्रा को ऐसा शोध करने की प्रेरण होगी जो इस युग की समस्याओं के समधान ढूंढ़ने में मदद करेगा। महिला सशक्तिकरण के लिए शाहरुख खान के मीर फाउंडेशन के माध्यम से किए गए कार्यों के सम्मान में स्काॅलरशिप दिया जाएगा। 30 अगस्त 2019 तक स्काॅलरशिप के लिए आवेदन जमा करने के लक्ष्य से छात्राओं का आज से रजिस्ट्रेशन आरंभ होगा। पिछले 10 वर्षों में रिसर्च डिग्री के साथ मास्टर (या समतुल्य) की पढ़ाई पूरी करने वाला भारतीय नागरिक (छात्रा) उम्मीदवार हो सकता है।  

 

उम्मीदवार को शोध स्काॅलरशिप में चार वर्षों के दौरान 2,00,000 डाॅलर (आस्ट्रेलियाई) से अधिक की राशि दी जाएगी। छात्रा यह शोध मेलबोर्न (आस्ट्रेलिया) स्थित ला ट्रोब के अत्याधुनिक केंद्र में पूरी करेगी। स्वास्थ्य, खेल, सूचना प्रौद्योगिकी, साइबर सुरक्षा या इंजीनियरिंग में शोध करने के लिए छात्रा को युनिवर्सीटी के प्रमुख विशेषज्ञों की मदद मिलेगी।मेलबोर्न में 2019 भारतीय फिल्मोत्सव के मुख्य अतिथि शाहरुख के ला ट्रोब युनिवर्सीटी आगमन के अवसर पर यह घोषणा की गई। ला ट्रोब शाहरुख खान को ‘डाॅक्टर आॅफ लेटर्स’ (आॅनरिस कौज़ा) की मानद डिग्री से सम्मानित करने वाली आस्ट्रेलिया की पहली युनिवर्सीटी होगी। शाहरुख खान के मीर फाउंडेशन के जरिये एसीड से जख़्मी कर दी गई महिलाओं को मदद पहंुचाने और सबल बनाने समेत मानवता के अन्य विभिन्न कार्यों के लिए शाहरुख को यह सम्मान दिया जाएगा।ला ट्रोब के वाइस चांस्लर प्रोफेसर जाॅन डेवर ने कहा कि शाहरुख के मानवतवादी कार्यों को देखते हुए हम ने उनके नाम पर पीएचडी स्काॅलरशिप आरंभ करने का निर्णय लिया।

 

 

‘‘शाहरुख खान ला ट्रोब युनिवर्सीटी पीएच. डी. स्काॅलरशिप शाहरुख की निःस्वार्थ मानव सेवा का सम्मान है जो महिला सशक्तिकरण के उनके प्रयासों में दिखता है,’’ प्रोफेसर डेवर ने बताया।‘‘सब के विकास, समानता और सामाजिक न्याय के प्रति ला ट्रोब के मूल्यों को दर्शाता यह स्काॅलरशिप दुनिया को प्रभावित करने वाले साइबर सुरक्षा, स्वास्थ्य या इंजीनियरिंग जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में शोध  करने का एक भारतीय छात्रा के लिए अनोखा अवसर होगा जिससे उसकी जिन्दगी बदल जाएगी।’’शाहरुख खान ने अपने नाम पर स्काॅलरशिप देने की इस घोषणा पर आभार व्यक्त किया है। ‘‘मैं ने हमेशा से महिलाओं की बराबरी और सशक्तिकरण की बात की है। मुझे खुशी है कि इस स्काॅलरशिप से एक भारतीय छात्रा को ऐसे क्षेत्र में शोध करने का अवसर मिलेगा जो उसे उत्साहवर्द्धक और सफल कॅरियर देगा।

 

 

किसी छात्रा को इतना बड़ा अवसर देने के लिए मैं दिल से ला ट्रोब युनिवर्सीटी का शुक्रिया करता हंू,’’ शाहरुख ने बताया। शाहरुख खान ला ट्रोब युनिवर्सीटी पीएच डी स्काॅलरशिप के तहत छात्रा को मिलने वाले लाभों में शामिल हैं:ऽ चार वर्षों का ला ट्रोब युनिवर्सीटी फुल-फी रिसर्च स्काॅलरशिपऽ साढे़ तीन वर्षों का ला ट्रोब ग्रैजुएट रिसर्च स्काॅलरशिप जो सालाना 27,596 आस्ट्रेलियन डाॅलर (2019 की दर लागू) से ज़्यादा होगा और जिससे इस अवधि में जीवनयापन के खर्चे पूरे होंगे।ऽ वीज़ा की समय सीमा समाप्त होने तक विदेशी विद्यार्थी के लिए स्वास्थ्य बीमा केवल एक उम्मीदवार के लिएऽ ला ट्रोब के विश्वस्तरीय शोध केंद्रों के साथ-साथ प्रोफेशनल विकास के विभिन्न प्रोग्रामों की सुविधा और पुरस्कृत विजेताआंे का मार्गदर्शन। इच्छुक छात्राएं 30 अगस्त 2019 तक शाहरुख खान ला ट्रोब युनिवर्सीटी पीएच डी स्काॅलरशिप के लिए अपनी योग्यता अवश्य प्रस्तुत कर दें। 

Comments are closed.