जम्मू कश्मीर अब केंद्र शासित प्रदेश ,जम्मू कश्मीर से अलग प्रदेश का दर्जा लिया गया

न्यूज डेस्क :  मोदी सरकार ने आज बहुत बड़ा निर्णय लेते हुए जम्मू कश्मीर से राज्य का दर्जा वापस ले लिया है । जम्मू कश्मीर अब केंद्र शासित प्रदेश माना जाएगा । जम्मू कश्मीर से राज्य का दर्जा लेने के बाद सीधा जम्मू कश्मीर पर नियंत्रण अब केंद्र सरकार का होगा और वहां के अलगाववादी नेताओं और स्थानीय नेताओं को इससे बहुत बड़ा झटका लगने की उम्मीद है ।

 

मोदी सरकार का 370 की तरह प्रदेश से जम्मू कश्मीर से प्रदेश का दर्जा लेना भी एक ऐतिहासिक फैसला माना जा रहा है, जिसकी अपेक्षा किसी को भी नहीं थी । मोदी सरकार ने वापस अपने फैसले से चौकाआते हुए कश्मीर से अलग प्रदेश का दर्जा वापस लिया  है । अब जम्मू कश्मीर से इसकी प्रतिक्रिया की उम्मीद की जा रही है कि जम्मू कश्मीर पर क्या प्रतिक्रिया देगा ।

 

कांग्रेस के नेता मुफ्ती मोहम्मद सईद ने कहा है कि कश्मीर के लिए यह सबसे बड़ा काला दिन माना जाएगा साथ ही पीडीपी की नेता मुफ्ती मोहम्मद सईद ने भी कहा कि भारत ने कश्मीर से किया हुआ अपना वादा पूरा नहीं किया ।

Comments are closed.