भारत ने पहला एकदिवासिये मैच श्रीलंका से 9 विकेट से जीता, शिखर का शतक

दम्बुल्ला: श्रीलंका और भारत के बीच आज पहले एकदिवसीय मैच मे आज भारत ने पहले टॉस जीत कर श्रीलंका को बल्लेबाजी करने करने के लिए आमंत्रित किया l पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 43.2 ओवर मे 10 विकेट के नुकसान पर 216 रन बनाये l श्रीलंका की सुरुवात अच्छी रही परन्तु माध्यम क्रम की बल्लेबाजी सही नहीं रही l और पूरी टीम 216 रन बनाकर आल आउट हो गई l बुमराह -2, चहल-2, केदार-2 और पटेल-3 विकेट लिए और एक खिलाडी रन आउट हो गए l श्रीलंका की तरफ से दिक्क्वेल्ल-64, गुनातिलाके-35, मेंडिस 36 और मैथुस 36 के अलावा कोई भी खिलाडी खास नहीं कर पाया नतीजा श्रीलंका बहुत ही कम रनों पर सिमट गई l

भारत की पारी की सुरुवात अच्छी नहीं रही रोहित शर्मा सिर्फ 4 रन बनाकर रन आउट हो गए परन्तु उसके बद्द श्रीलंका की टीम विकेट के लिए तरस गई और यह मैच भारत 9 विकेट से जीत गया l भारत की तरफ से शिखर धवन ने 132 रन सिर्फ 90 गेंदों पर बनाया वही विराट कोहली ने 70 बॉल पर 82 रनों की उम्दा पारी खेली l श्रीलंका की तरफ से कोई भी गेंदबाज एक भी विकेट नहीं मिल पाया l पूरी टीम असहाय दिखती रही और यह मैच भारत ने सिर्फ 28.5 ओवर मे जीत लिया l   

मैन ऑफ मैच शिखर धवन

Comments are closed.