सरकारी नौकरियों में लडकियों को 33% आरक्षण : शिवराजसिंह

भोपाल: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चुहन ने आज मेधावी विद्यार्थी योजना का शुभारंभ किया l इस मौके पर विद्यार्थियों को खास तोहफा देते हुए शिक्षा और रोजगार पर विशेष ध्यान देते हुए बड़ी घोषणा की l इस घोषणा मे शिवराजसिंह ने लडकियों का विशेष ख्याल रखा l शिवराज ने लडकियों से कहा की वो टीचर बने और उनको इस क्षेत्र में आरक्षण भी मिलेगा l 
साथ ही शिवराजसिंह ने महिलाओं के लिए बड़ी घोषणा करते हुए कहा की अब प्रदेश मे सभी लडकियों को फारेस्ट विभाग छोड कर सभी विभाग में 33% आरक्षण मिलेगा l मुख्यमंत्री ने कहा की 2016 और 2017 के 12वी पास मध्यप्रदेश बोर्ड में 75% और सीबीएसई बोर्ड में 85% अंक हासिल करने वाले छात्र जो मेडिकल या इंजीनियरिंग की पढाई करना चाहता है उन सभी की फीस बीजेपी भरेगी l
शिवराज सिंह ने कहा की जब मे मुख्यमंत्री बना उस वक़्त 43 लाख बच्चे स्कूल नहीं जाते थे अब मैने हर बच्चो को स्कूल भेजने के लिए स्कूल चले हम अभियान की शुरुवात की l इस योजना का शुभारंभ बीजेपी के अध्‍यक्ष अमित शाह ने किया l इस समारोह मे बीजेपी की बहुत से नेता शामिल रहे l 

Comments are closed.