अब एक दिन पहले होगी तत्काल टिकट की बुकिंग, 13% एप के लिए रिज़र्व

नई दिल्ली: तत्काल टिकट अब एक दिन पहले बुक किया जा सकेगा l वर्तमान में यह नियम दो दिन पहले का था l अब यात्री अपनी यात्रा के एक दिन पहले तत्काल टिकट बुक करेंगे l यह फैसला IRCTC के मोबाइल एप पर मिलेगी साथ ही एप के लिए 13% सीटे रिज़र्व भी रहेंगी l इसके लिए शनिवार से ट्रायल भी शुरु कर दिया गया है l यह योजना अगस्त के अंत तक सभी ट्रेनों के लीये शुरु कर दी जाएगी l ट्रायल सफल होने पर अप का कोटा 13% से बढ़ा कर 20% तक कर दिया जायेगा l 

अप से बनाये जाने वाले तत्काल कोटा के टिकट के लिए भी एक यात्री का पहचान अनिवार्य होगा l साथ ही टिकट पर आई डी कार्ड का नंबर भी टिकट पर आयेगा और यात्रा के समय ओरिजिनल कार्ड भी रखा अनिवार्य होगा l साथ ही टिकट बुकिंग के समय मे कोई बदलाव नहीं किया गया है यह पूर्व जैसा ही रहेगा l वातानुकूलित का टिकट बुक करने के लिए सुबह 10-11बजे और स्लीपर क्लास के लिए 11-12 बजे तक का समय रह्हता है l   

 

 

 

Comments are closed.