इंदौर। मनी एक्सचेंज और ट्रैवल सर्विसेज देने वाली देश की प्रमुख फॉरेन एक्सचेंज कंपनी EBIXCASH वर्ल्ड मनी ने अपने कार्यक्षेत्र में विस्तार करते हुए इंदौर अपनी नई ब्रांच का उद्घाटन किया है। शहर में इस नई शाखा का उद्घाटन उप महाप्रबंधक श्री राजीव कुमार ने कॉर्पोरेट और रिटेल क्लाइंट्स और अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में किया। इंदौर में फॉरेन एक्सचेंज के क्षेत्र में बढ़ती संभावनाओं को देखते हुए, कंपनी ने यहाँ ब्रांच शुरू की है। यहाँ कंपनी अपने ग्राहकों को प्रतिस्पर्धी दरों पर विदेशी मुद्रा प्रदान करेगी। इसके साथ ही प्रीपेड फॉरेन टूर के लिए ट्रैवल कार्ड और वीजा संबंधित सेवाएं भी प्रदान करेगी।
EBIXCASH वर्ल्ड मनी के सीईओ और प्रबंध निदेशक टी.सी.गुरुप्रसाद ने इस मौके पर कहा कि इंदौर को मध्य प्रदेश की औद्योगिक और वाणिज्यिक राजधानी के रूप में जाना जाता है। यह शहर अपने व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के साथ ही ऐतिहासिक और धार्मिक महत्वपूर्ण स्थानों के कारण कॉरपोरेट्स और पर्यटकों को आकर्षित करता है। शहर के इस वाइब्रंट नेचर को देखते हुए हम अपने ग्राहकों के लिए व्यापक यात्रा समाधान पेश करना चाहते हैं, ताकि वे इस शहर का आनंद उठा सकें।
इंदौर ब्रांच उज्जैन, देवास और पीथमपुर जैसे पास के शहरों के लिए भी अपनी सेवाएं उपलब्ध करवाएगी।
EBIXCASH वर्ल्ड मनी के बारे में -6 महाद्वीपों में 50 से अधिक कार्यालयों के साथ, Ebix, Inc., (NASDAQ: EBIX) बीमा, वित्तीय, स्वास्थ्य सेवा और ई-लर्निंग उद्योगों को ऑन-डिमांड सॉफ़्टवेयर और ई-कॉमर्स सेवाएं प्रदान करने का प्रयास करता है। इंश्योरेंस क्षेत्र में, एबिक्स का मुख्य फोकस ऑन-डिमांड विभिन्न प्रकार के इंश्योरेंस और रीइंश्योरेंस एक्सचेंजों का विकास करना है। जबकि सॉफ्टवेयर-ए-सर्विस (“सास”) उद्यम दुनिया भर में सीआरएम, फ्रंट-एंड और बैक-एंड सिस्टम, ओउटसौर्सेड एडमिनिस्ट्रेशन और रिस्क कंप्लायंस सर्विसेज के क्षेत्र में सेवाएं प्रदान करती है।
ओमेनी-चैनल ऑनलाइन डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म पर कई दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों (“आसियान”) देशों में 320,000 भौतिक डिस्ट्रीब्यूशन आउटलेट्स को संचालित करती है। कंपनी का EbixCash फाइनेंस एक्सचेंज पोर्टफोलियो घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विदेशी मुद्रा (विदेशी मुद्रा), यात्रा, प्री-पेड और गिफ्ट कार्ड, यूटिलिटी भुगतान, उधार, धन प्रबंधन करने जैसे सेवाएं देने में अग्रणी भूमिका निभाती है। EbixCash के विदेशी मुद्रा संचालन केंद्र दिल्ली, मुंबई, बैंगलोर, हैदराबाद, चेन्नई और कोलकाता सहित देश के 32 इंटरनेशनल एयरपोर्ट्स पर काम करते हुए अपने क्षेत्र में अग्रणी है। इन केन्द्रो का सालाना सकल लेनदेन $ 4.8 बिलियन से अधिक है।
$ 5 बिलियन सकल वार्षिक प्रेषण व्यवसाय के साथ निश्चित ही भारत में EbixCash अपने आप को अग्रणी सिद्ध करता है। EbixCash वाया और मरकरी के अपने यात्रा पोर्टफोलियो के माध्यम से, तथा 2,200 से अधिक कर्मचारियों, 212,450 से ज्यादा एजेंट नेटवर्क, 25 शाखाओं और 9,800 से अधिक कॉर्पोरेट ग्राहकों के साथ दक्षिण पूर्व एशिया के प्रमुख ट्रैवल एक्सचेंजों में से एक है। इसकी प्रति वर्ष सकल माल मूल्य अनुमानित रूप से $ 2.5 बिलियन है। EbixCash की प्रौद्योगिकी सेवा प्रभाग भारत में ऋण प्रौद्योगिकी, संपत्ति और धन प्रबंधन प्रौद्योगिकी, यात्रा प्रौद्योगिकी के क्षेत्रों में एक अग्रणी के रूप में उभरा है। इसके अलावा यूरोप, मध्य पूर्व, अफ्रीका और आसियान देशों में इसका अंतरराष्ट्रीय विस्तार हुआ है।
अपने विभिन्न ‘सास’-आधारित सॉफ़्टवेयर प्लेटफार्मों के माध्यम से, Ebix छह महाद्वीपों पर हजारों ग्राहकों को उत्पाद, सहायता और परामर्श प्रदान करने के लिए हजारों डोमेन-विशिष्ट प्रौद्योगिकी पेशेवरों को नियुक्त करता है। अधिक जानकारी के लिए, कंपनी की वेबसाइट www.ebix.com पर जाएं।
Comments are closed.