फोर्स मोटर्स ने की पुनेरी पल्टन का प्रमुख प्रायोजक होने की घोषणा

न्यूज़ डेस्क :  पुणे स्थित मोटर वाहन निर्माता कंपनी फोर्स मोटर्स ने आज प्रो कबड्डी लीग के सीजन 7 के लिए एक बार फिर से पुनेरी पल्टन टीम के लिए अपने प्रमुख प्रायोजन की घोषणा की। पुनेरी पल्टन ने अपनी क्षमता को साबित किया है और वह खिताब के शीर्ष दावेदारों में से एक रह चुकी है।

 

इस साल टीम की कप्तानी सुरजीत सिंह करेंगेजबकि टीम के कोच अर्जुन अवार्डी अनूप कुमार होंगे। उनके संचालन और प्रबंधन में भारतीय कबड्डी टीम ने वर्ष 2016 में कबड्डी विश्व कप के साथ ही वर्ष 2010 और 2014 में एशियाई स्वर्ण पदक हासिल कर चुकी है।

 

इस साल इसकी जोश और ऊर्जा से भरपूर टीम में हरियाणामहाराष्ट्र और ईरान के स्टार खिलाड़ी शामिल हैं। पुनेरी पल्टन की टीम इस सीजन का अपना पहला मैच आगामी 22जुलाई को हैदराबाद में हरियाणा स्टीलर्स के खिलाफ खेल रही है।

 

फोर्स मोटर्स द्वारा इस स्वदेशी खेल के प्रायोजन का आधार इस मिट्टी के खेल और इसके कारगो किंग रेंजशक्तिमान पिकअप और सन्मानबलवान श्रृंखला के एग्रीकल्चर ट्रैक्टर्स जैसे तूफानीविश्वसनीय और सिद्ध वाहनों द्वारा साझा की गई सामान्य विशेषताओं पर आधारित है।

 

फोर्स मोटर्स के प्रबंध निदेशक श्री प्रसन फिरोदिया ने कहा, “ग्रामीण भारत में हमारे ज्यादातर ग्राहकों द्वारा प्रशंसितकबड्डी एक स्वदेशी और लोकप्रिय खेल है। यह जुड़ाव इस मिट्टी के खेल और हमारी स्वदेशीतूफानी और फुर्तीली उत्पाद श्रृंखला की आम धारणा को मजबूत करता है। इतना ही नहीं कारगो किंगशक्तिमान पिकअप व सन्मान और बलवान कृषि ट्रैक्टर इन गुणों को प्रतिध्वनित करते हैं। पुणे की अपनी स्थानीय टीमपुनेरी पल्टन के साथ प्रमुख भागीदारी से हमें काफी प्रसन्नता महसूस हो रही है। टीम से शानदार प्रदर्शन की अपेक्षा करते हुए श्री फिरोदिया ने इस सीजन के लिए सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं भी दीं। 

Comments are closed.