न्यूज़ डेस्क : गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर आज मेघदूत एरोबिक्स क्लब के सदस्यों द्वारा अपने गुरुजनो का तिलक व श्रीफल द्वारा सम्मान किया गया साथ ही सभी सदस्यों द्वारा उज्जैन रोड की जेल के आस पास के मैदान में सीड बॉल भी बेख़री गई !
Related Posts
क्लब सदस्य श्वेता खनूजा ने बताया कि गुरु का जीवन मे सब से ऊंचा स्थान होता है इस भावना के साथ आज मेघदूत एरोबिक्स क्लब में प्रशिक्षण देने वाले श्री गुरु राभरिया सर, डॉ सुरेंद्र वर्मा और राहुल गुरु का हम सभी ने सम्मान किया साथ ही पर्यावरण की रक्षा हेतु सीड बॉल भी जेल के आसपास बिखरी गई ! इस मौके पर क्लब की मनीषा, लता, महिमा ,नीना,रेखा, आरती व अन्य सदस्य मौजूद थी
Comments are closed.