नए कार्यक्रमों के साथ लोगों को प्राणियों के करीब लाएगा ऐनिमल प्लैनेट

 जुलाई, 2019। भारत का नं. 1 वन्य-जीव चैनल ऐनिमल प्लैनेट, जो अपनी उच्च गुणवत्ता वाले कार्यक्रमों के साथ दर्शकों को प्राणियों के साम्राज्य में जीवन का संपूर्ण चक्र दिखाता है, अब भारत में 15 जुलाई 2019 से अपने वर्षगांठ समारोह की शुरुआत कर रहा है।

 

इस अवसर पर, ऐनिमल प्लैनेट अपना नया प्रतीक चिह्न अपनाएगा, जिसमें एक छलांग लगाते हुए हाथी की ताजा और विशिष्ट छवि है। इस नई पहचान का उद्देश्य जानवरों और मनुष्यों के बीच एक अटूट बंधन की खोज करने वाले काॅन्टेंट के जरिये, हर तरह से लोगों को जानवरों के करीब लाकर उनके बचपन के आनंद और जानवरों की आश्चर्य भरी दुनिया को आबाद रखना है। इसके अलावा, ऐनिमल प्लैनेट का उद्देश्य, बड़े पैमाने पर पशु संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए जनता की ताकत का सही इस्तेमाल करना है। इस उद्देश्य को पूरा करने के लिए यह चैनल साल भर अनेक पहल करेगा।

ऐनिमल प्लैनेट ने यह भी घोषणा की कि इस जश्न के मौके पर सभी नए/ताजा कार्यक्रम पेश किए जाएंगे। चैनल भारतीय वन्यजीवों से संबंधित विश्वसनीय कार्यक्रमों पर ज्यादा ध्यान देगा। वन्यजीवों के प्रति लगनशील लोगों का एक ऑनलाइन समुदाय बनाने के उद्देश्य से एनिमल प्लैनेट ने एक नया यू-ट्यूब चैनल ‘ऐनिमल प्लैनेट इंडिया‘ भी लॉन्च किया है।

दक्षिण एशिया, डिस्कवरी कम्युनिकेशंस इंडिया की मैनेजिंग डायरेक्टर मेघा टाटा ने कहा, ‘‘हम अपनी ब्रांड पहचान और ब्रांड व्यक्तित्व को तरोताजा करके भारत में ऐनिमल प्लैनेट की 20वीं वर्षगांठ मना रहे हैं। चैनल का मिशन जानवरों की दुनिया के साथ हमारे महत्वपूर्ण, समृद्ध और अंततः मानवीय संबंधों का जश्न मनाना और उन्हें तलाशना है। अपने नए स्वरूप में ऐनिमल प्लैनेट पूरे परिवार के लिए सर्वश्रेष्ठ वन्यजीव काॅन्टेंट का आनंद लेने के लिए एक विश्वसनीय ठिकाना होगा। अपने युवा दर्शकों के साथ रिश्ता और गहरा बनाने के लिए, हम एक समर्पित वीकेंड प्रोग्रामिंग स्लॉट पेश करेंगे।‘‘

उन्होंने आगे कहा, ‘‘ऐनिमल प्लैनेट जानवरांे के संरक्षण से जुड़ी कहानियों पर ध्यान केंद्रित करेगा क्योंकि इसका उद्देश्य पशु कल्याण और संरक्षण के लिए दर्शकों को जागृत करना है। पशु संरक्षण के लिए देश भर के लाखों पशु प्रेमियों की शक्ति का दोहन करने के लिए हम अनेक अभियान शुरू करेंगे। एक कॉरपोरेट के रूप में हम पहले से ही दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित और लुप्तप्राय प्रजातियों के संरक्षण में मदद करने के लिए सकारात्मक कार्रवाई कर रहे हैं। प्रोजेक्ट कैट और हमारे सहयोगी डब्ल्यूडब्ल्यूएफ के माध्यम से हम चार देशों की लगभग 60 लाख एकड़ आरक्षित भूमि के संरक्षण के जरिये बाघ संरक्षण अभियानोे में सहयोग दे रहे हैं। डिस्कवरी भारत में भी मानस टाइगर रिजर्व पार्क और सुंदरबन बायो रिजर्व में बाघ संरक्षण कार्यक्रमों में सहयोग दे रहा है।‘‘

मेघा टाटा ने आगे कहा, ‘‘अपने यू-ट्यूब चैनल ‘ऐनिमल प्लैनेट इंडिया‘ के लॉन्च के साथ ऐनिमल प्लैनेट नए तरीके से अपने सुपर फैंस के साथ जुड़ेगा। इस चैनल पर ‘ऐनिमल्स आर ह्यूमन लाइक अस’ के एक खास ब्रांड मैसेज के साथ संक्षिप्त एक्सक्लुसिव वन्यजीव सामग्री पेश की जाएगी। अपने लीनियर फीड के समर्थन के लिए एक डिजिटल चैनल की शुरुआत करना हमारा एक रणनीतिक कदम है। इसका उद्देश्य यह है कि हम आॅनलाइन एक जगह पर पशु प्रेमियों को इकट्ठा करें, ताकि हम गहराई से उनके साथ जुड़ सकें और चर्चा कर सकें, जहां हम संरक्षण आधारित मैसेजिंग पर अपना ध्यान बढ़ाएंगे।‘‘

नई प्रोग्रामिंग रणनीति के तहत ऐनिमल प्लैनेट सर्वश्रेष्ठ प्रोडक्शन हाउसेस द्वारा निर्मित विश्व स्तर पर सराहे गए कार्यक्रम पेश करेगा। इसमें भारतीय वन्यजीवों पर आधारित कार्यक्रमों पर ज्यादा ध्यान दिया जाएगा, जिसकी शुरुआत ‘100 डेज़ 100 टेल्स एस2‘ और ‘ऐनिमल प्लैनेट प्रेज़ेंट्स‘ जैसे कार्यक्रमों से होगी। अगस्त 2019 से ऐनिमल प्लैनेट भारत पर आधारित शोज़ की शुरुआत करेगा, जिनमें ‘स्नेक स्क्वाड‘ में भारत में सांप के बचाव की कुछ रोचक कहानियों का खुलासा किया जाएगा, ‘हीरोज़ ऑफ द वाइल्ड फ्रंटियर्स‘ में भारत के विभिन्न राष्ट्रीय उद्यानों और रिजर्व क्षेत्रों में तैनात ऐसे वनरक्षकों की कहानियां होंगी, जो भारतीय वन्यजीवों को सुरक्षित और संरक्षित करने के लिए जमीनी स्तर पर काम कर रहे हैं। इसके बाद बेहद लोकप्रिय फ्रेंचाइजी ‘लायन क्वींस‘ का दूसरा सीजन भी प्रसारित किया जाएगा। चैनल ‘मिशन बिग कैट‘ के तीसरे सीजन का प्रीमियर भी करेगा जो बिग कैट्स को समर्पित एक खास शो है।

Comments are closed.