लायंस क्लब ऑफ़ इंदौर अहिल्या  का शपथ  ग्रहण समारोह सम्पन 

इंदौर | लायंस क्लब ऑफ़ इंदौर अहिल्या  के नए पदाधिकारियों  का शपथ ग्रहण समारोह होटल अमर विलास  में सम्पन हुआ | संस्थापन अधिकारी लायन  डॉ जवाहर बिहाणी  ने लायन डॉ अर्चना  श्रीवास्तव को अध्यक्ष पद की ,लायन प्रभा सक्सेना को सचिव व लायन श्वेता खनूजा को कोषाध्यक्ष पद की शपथ दिलवाई | 12 नए सदस्य को भी शपथ दिलाई गई | इस अवसर पर मुख्या अतिथि सुश्री माया पांडेय के साथ साथ शहर के अन्य गणमान्य  उपस्तिथ थे | 
अध्यक्ष लायन डॉ अर्चना श्रीवास्तव ने अपने क्लब प्रोजेक्ट के बारे में बात करते हुऐ कहा की इस वर्ष  हम महिला सशक्तिकरण, बालकल्याण,स्वास्थ, पर्यावरण रक्षा  जैसे विषयो पर काम करेंगे  | इस कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्तिथ मेहमानो को तुलसी के पौधे भेंट किये गए तथा उपस्तिथ डॉक्टर्स का डॉक्टर्स डे के उपलक्ष्य में समाज में सहयोग देने के लिए सम्मानित किया गया ध्वज वंदन शशि अग्रवाल द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम  का संचालन रश्मि गुप्ता द्वारा किया गया |  

Comments are closed.