न्यूज़ डेस्क : इस प्रतिस्पर्धी इंडस्ट्री में एक्टर्स जहां भी होते हैं अपना काम जिस मेहनत और लगन के साथ करते हैं, वह वाकई प्रेरणादायी होता है। कई बार एक्टर्स अपने कम्फर्ट जोन से बाहर आकर एक परफेक्ट शाॅट देने के लिये काफी मेहनत करते हैं। ऐसी ही कुछ कहानी है टेलीविजन की बिंदास और खूबसूरत हप्पू की दुल्हनिया रज्जा की।
एक सख्त शाकाहारी ब्राहम्ण परिवार में जन्मीं कामना पाठक मांसाहारी खाने से दूर भागती हैं। हालांकि, उनकी मर्जी के खिलाफ उन्हें हाल ही में इस शो के एक सीन की शूटिंग के लिये कच्चे चिकन को टुकड़ों में काटना पड़ा। यह स्वाभाविक सी बात थी कि शुरुआत में उन्हें थोड़ा संकोच हुआ, लेकिन प्रोफेशनल होने की वजह से उन्होंने इस स्थिति को संभाला और सीन को सही तरीके से निभाया। लेकिन जैसे ही वह सीन खत्म हुआ, उन्हें मितली जैसी महसूस हुई और उन्होंने थोड़ा बेहतर महसूस करने के लिये छोटा-सा ब्रेक ले लिया।
अपना अनुभव बताते हुए कामना कहती हैं, ‘‘यह मेरे कॅरियर के अब तक के सबसे ज्यादा चुनौतीपूर्ण सीन में से एक था। पूरी तरह शाकाहारी होने की वजह से मेरे लिये उसे देखना तक भी बहुत मुश्किल है, छूना तो बहुत दूर की बात है। बेशक, मुझे अपनी तबीयत खराब लगने लगी थी, जब मुझे कच्चे चिकन को अपने हाथों से छूना था। लेकिन मैंने तुरंत ही हिम्मत जुटायी और एक बार में ही सीन पूरा कर लिया, क्योंकि वह काफी महत्वपूर्ण था। एक एक्टर होने के नाते कई बार ऐसा होता है जब हमें अपने कम्फर्ट जोन से बाहर आना होता है। मुझे ऐसा लगता है कि इस तरह की स्थितियां आपको अपने डर से बाहर निकलने में मदद करती हैं।‘‘
अपनी धमाकेदार कहानियों और वैसे ही मजेदार किरदारों के साथ ‘हप्पू की उलटन पलटन बेहतरीन कंटेंट परोस रहा है। इसकी वजह से ही बहुत कम समय में यह शो दर्शकों का चहेता बन गया है। इसके कंटेंट और कहानी को वास्तविक बनाने वाली चीज है, इसके हर किरदार का वास्तविक जान पड़ना और उनके रोजमर्रा के कारनामे। इसके आगामी एपिसोड में दर्शकों को यह देखने का मौका मिलेगा कि किस तरह राजेश चुपके-चुपके बेनी के नाटक की तैयारी कर रही है और क्या होता है जब हर किसी को यह शक होने लगता है कि राजेश खून की प्यासी चुड़ैल बन गयी है।
Comments are closed.