असम के काजीरंगा पार्क में बढ़ से 225 जानवरों की मौत

असम : असम में बाढ़ ने जहा इंसानों का हाल बेहाल कर रखा है वही जानवर भी इसकी चपेट मे आ गए है l बाढ़ की वजह से असम का काजीरंगा पार्क भी डूब गया है l पार्क के अधिकारियों का कहना है की अभी तक 225 जानवरों की मौत हो गई है और बहुत से जानवर भागने को मजबूर हो गए है l 

काजीरंगा पार्क से मिली जानकारी के अनिसार बाढ़ से अभी तक 15 गैंडे, 185 हिरण, एक रॉयल बंगाल टाइगर के साथ-साथ 24 और जानवरों के भी मरने की पुष्टि हुए है l बाढ़ से पूरा पार्क पानी मे डूब गया है l पार्क के डायरेक्टर सतेन्द्र सिंह ने कहा की पार्क मे जहाँ -तहा जानवरों के शव बाढ़ की पानी मे तैरते हुए दिख रहे है l यह बहुत ही दुखद बात है l साथ ही पार्क प्रशासन पानी की वजह से जानवरों को सुरक्षित करने मे भी परेशानी का सामना कर रहा है l पार्क प्रशासन को संदेह है की पार्क के कुछ जानवर पार्क से निकल कर मानव आबादी वाली एरिया माँ चले गए हो l वही अभी भी लगातार बारिश जरी है जो और परेशानी बढ़ा रही है l 

 

Comments are closed.