जून 2019, इंदौर। एक्टिंग की दुनिया पहचान बनाने वाले कलाकारों को प्लेटफार्म प्रदान करने के उद्देश्य से फ़िल्म मेकिंग कंपनी स्टार मेकर द्वारा 29 और 30 जून को निशुल्क ऑडिशन का आयोजन होटल सिल्वोटेल में सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक किया जा रहा है। ऑडिशन में चयनित कलाकारों स्टार मेकर्स द्वारा बनाई जाने वाली फिल्म में अवसर प्रदान किया जाएगा। इस ऑडिशन के माध्यम से 270 कलाकारों को सिलेक्ट किया जाएगा, जो फ़िल्म में छोटे-बड़े किरदारों में नज़र आएंगे। फ़िल्म में इंदौर सहित साउथ और मुंबई के कलाकार भी शामिल होंगे।
फ़िल्म ऑडिशन की जानकारी देते हुए स्टार मेकर्स के प्रिंस सोनी ने बताया कि कंपनी द्वारा साउथ की लगभग 8-10 फिल्मों का निमार्ण किया है। अब कंपनी इंदौर के कलाकारों को प्लेटफॉर्म उपलब्ध करा रही है। उन्होंने बताया कि इंदौर के कलाकारों को अकसर ऑडिशन देने के लिए रजिस्ट्रेशन फीस भी देनी पड़ती थी। फिर भी उन्हें प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता था। इसलिए स्टार मेकर्स ने निशुल्क ऑडिशन का आयोजन किया है। ऑडिशन में इंदौर के साथ ही देवास, उज्जैन, धार, महेश्वर सहित मध्य प्रदेश के अन्य सिटीज़ से भी कलाकार ऑडिशन देने पहुँचे।
29 ओर 30 जून को हो रहे इन ऑडिशन में प्रतिभाओं को इंदौर की जानी-मानी हस्तियों के साथ ही साउथ के एक्टर व डायरेक्टर विजय नागराजन अभिनय की कसौटी पर परख रहे है। साथ ही इंदौर की वरिष्ठ समाज सेविका लायन ऋतु ग्रोवर, इंडियाज गॉट टेलैंट फेम व कथक डांसर रागिनी मक्कर के साथ ही उन्नति सिंह, प्रिया खत्री, रूबी सलूजा ओर पूनम गुमान प्रतिभाओं को जज करेंगी।
सिर्फ इंदौर के होंगे आर्टिस्ट
इस हिंदी फिल्म में लगभग 270 कलाकार होंगे, जो छोटे-बड़े हर तरह के होंगे। फ़िल्म में नज़र आने वाली ऑडियंस भी शहर की ही होगी। इस फ़िल्म में सभी आर्टिस्ट इंदौर के होंगे, जो इसकी खसियत होगी।
Comments are closed.