श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स ने बीकॉम ऑनर्स और इकोनॉमिक्स ऑनर्स की पहली कट ऑफ लिस्ट जारी की

न्यूज़ डेस्क : दिल्ली विश्वविद्यालय के कई कॉलेजों में दाखिले के लिए पहली कट ऑफ लिस्ट जारी हो गई है। श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (एसआरसीसी) ने बीकॉम ऑनर्स और इकोनॉमिक्स ऑनर्स की पहली कट ऑफ लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट को दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) की आधिकारिक वेबसाइट और कॉलेज की वेबसाइट पर भी देखा जा सकता है। शिक्षकों का ऐसा अनुमान है कि लगभग सभी कॉलेजों में अधिकांश लोकप्रिय पाठ्यक्रमों के लिए कट-ऑफ प्रतिशत घटने की संभावना नहीं है। इसके बजाय यह 0.5 या फिर 1 अंक बढ़ ही सकता है। 

 

बीकॉम ऑनर्स की कट ऑफ बढ़ी : एसआरसीसी की पहली कट ऑफ लिस्ट में सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के बीकॉम (ऑनर्स) में 98.50 फीसदी में दाखिले होंगे। वहीं बीए (ऑनर्स) इकोनॉमिक्स में ये कट ऑफ 98.75 फीसद है। यह बीते साल से 0.25 फीसदी ज्यादा है। 

 

ईडब्ल्यूएस श्रेणी में सामान्य वर्ग को होगा फायदा : एसआरसीसी की पहली कट ऑफ में ईडब्ल्यूएस श्रेणी में आवेदन करने वाले आवेदकों को फायदा मिलेगा। कॉलेज ने ईडब्ल्यूएस (इकोनॉमिक वीकर सेक्शन) श्रेणी में बीकॉम की कट ऑफ 97 फीसद पर निकाली है। यानी ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को बीकॉम ऑनर्स में 97 फीसद नंबर पर दाखिला मिलेगा। वहीं बीए ऑनर्स इकोनॉमिक्स की कट ऑफ 98.25 है। 

 

ओबीसी श्रेणी में भी मिलेगी छूट : एसआरसीसी की पहली कट ऑफ में ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग) श्रेणी में आवेदकों के लिए बीकॉम की कट ऑफ 96.50 फीसदी पर निकाली है। वहीं बीए ऑनर्स इकोनॉमिक्स की कट ऑफ 96.75 है। 

 

Comments are closed.