आकाश आये धरती पर , नहीं मिली जमानत

न्यूज़ डेस्क : नगर निगम कर्मियों के साथ आज मारपीट के मामले मे कोर्ट ने आकाश विजयवर्गीय  की जमानत याचिका ख़ारिज करते हुए 14 दिनों की न्यायिक हिरासत मे भेज दिया है l परन्तु कल आकाश ऊपरी आदालत मे बेल की याचिका लगायेंगे और वहां से बेल मिलने की संभावना है l 

आकाश ने आज नगर निगम द्वारा एक जर्जर माकन को तोड़ने की करवाई रोकने गए थे परन्तु वह नगर निगम कर्मियों से बहस हनी के बाद आक्सः ने बैट से निगम अधिकारी को मरना सुरु कर दिया और यह विडियो देखते ही देखते वायरल हो गया l 

इस घटना के बाद आकाश खुद थाना पहुच कर शिकायत दर्ज करा रहे थे परन्तु उसी वक़्त निगम कर्मी भी अभी शिकायत ले कर पहुचे और विडियो देख पुलिस ने आकाश पर सरकारी कार्य मे बाधा पहुचने का मुकदमा कायम कर दिया l निगमकर्मी इस घटना के बाद हड़ताल पर चले गए वही आकाश समर्थक थाने पर डटे रहे और उनकों छुड़ाने मे लगे रहे l वही आकाश के एक समर्थक ने खुद को जलाने की भी प्रयास किया l 

 

आकश बीजेपी महासचिव कैलाश विजय वर्गीय के पुत्र है और वर्तमान मे विधायक है l वही आकाश के पक्ष मे बीजेपी के कदावर विधायक रमेश मंदोला भी थाने पहुचे उन्होने बहुत प्रयास किया मामला दबाने का परन्तु उनकों कोई सफलता नहीं मिली l वही कांग्रेस पार्टी ने इसकों राजनितिक रंग देते हुए आकाश को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की बात कही है l 

Comments are closed.